बस्तर

विधानसभा उपाध्यक्ष ने खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत
10-Jan-2023 3:13 PM
विधानसभा उपाध्यक्ष ने खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

केशकाल, 10 जनवरी। विकासखंड स्तरीय त्रिदिवसीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विश्रामपुरी हाईस्कूल मैदान में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित हुआ । समापन दिवस में विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम शामिल हुए। 
बड़ेराजपुर विकासखंड स्तरीय खेल में 27 संकुल को 8 जोन में विभाजित किया गया। जिसके अंतर्गत 154 प्राथमिक शाला, 81 माध्यमिक, 9 हाईस्कूल और 41 हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे शामिल हुए। खेल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत एवं सामूहिक खेलों जैसे कबड्डी खो-खो वालीबाल दौर रंगोली निबंध लेखन तथा संस्कृति गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। जहां अंतिम दिवस में सभी खेल में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाडिय़ों को विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम के हाथोंकार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि स्कूलों में यहां खेल प्रतियोगिता होना बच्चों के लिए बहुत ही विकासशील होता है क्योंकि पढ़ाई लिखाई के साथ हमेशा खेल जैसे आयोजन होते रहना चाहिए जिसके कारण बच्चों की मानसिक स्थिति और मजबूत होती है । अपने विधानसभा उपाध्यक्ष बनने को लेकर आम जनता को धन्यवाद  ज्ञापित किया और कहा कि इस महत्वपूर्ण पद को मैं जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाह करने की भरसक प्रयास करूंगा। साथ ही इस वर्ष के बाद जो भी स्कूली बच्चे 12वीं में पूरे प्रदेश में अपना स्थान बनाते हैं 

तो अपने वेतन से 25-25 हजार पुरस्कार देने का घोषणा करता हूं  और सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूं साथ ही जिनकी हार हुई वह भी आगे कड़ी मेहनत करें, जिससे आने वाले समय में जरूर जीत हासिल करें। 
 इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्र के समस्त सरपंच जनपद सदस्य, जनपद पंचायत सीईओ, बीईओ, बीआरसी, मंडल संयोजक , समस्त संकुल समन्यक, समस्त प्रचार्य, प्रधानाध्यापक भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news