बस्तर

सामाजिक सौहार्द व शांति स्थापित करने चर्चा, हिंसा को बढ़ावा न देने की ली शपथ
10-Jan-2023 9:33 PM
सामाजिक सौहार्द व शांति स्थापित करने चर्चा, हिंसा को बढ़ावा न देने की ली शपथ

कलेक्टर-एसपी ने ली जिले के समाज प्रमुख, गायता, पटेल की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 जनवरी।
नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में जिले में शांति एवं सामाजिक सौहार्द विषय पर ग्राम पंचायतों के सरपंच, समाज प्रमुख, गायता, पटेल, पुजारी की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गयी थी।

 जिला एवं पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में आडिटोरियम हाल में आयोजित इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से आये सरपंच, समाज प्रमुख, गायता, पटेल, पुजारी द्वारा खुलकर अपने आदिम संस्कृति, रीति-रिवाज, मतांतरण, शांति सुरक्षा पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। समाज प्रमुखों ने इन मुद्दों पर क्रमवार अपने-अपने विचार रखे। इनमें प्रलोभन या डरा-धमकाकर मतांतरण करने की प्रवृत्ति एवं इसके स्थायी समाधान और अपनी मूल संस्कृति, धर्म, रीति-रिवाज के संबंध में विस्तारपूर्वक बतलाया गया। इस अवसर पर जिपं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव उपस्थित थे।


 
बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि हरेक घटना एक सीख देकर जाती है, जब ग्राम में 100 व्यक्ति रहते हंै, तो किसी न किसी मुद्दे पर विवाद संभव है, तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम व्यक्ति या समाज के स्तर पर संवाद के जरिये उसका हल निकालें। क्योंकि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है। जाहिर है, हिंसा समस्या को कम करने की बजाय उसकों बढ़ावा देती है और अगर समाज में हम एक साथ रहते हैं, तो बातचीत के माध्यम से उसका समाधान निकालना बुद्धिमानी है। इसी प्रकार संस्कृति को बचाना न केवल एक संवैधानिक दायित्व है, बल्कि हर व्यक्ति का कर्तव्य भी है। इसमें युवा वर्ग की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है, जिन्हें हम कालेज अथवा स्कूल में देखना चाहते है, वे अगर कानून हाथ में लेंगे तो शांति और व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यवाही अनिवार्य हो जाता है। कुल मिलाकर संस्कृति की रक्षा करते हुए विकास को भी महत्व देना वर्तमान में जरूरी है। 

आज शासन द्वारा रोड  कनेक्टीविटी, हास्पीटल, स्कूल, दूर-दराज के ग्रामों में निर्माण किये जा रहे हैं। इसका उद्देश्य विकास की मुख्यधारा में ग्रामीणों को लाना है। कृषि, शिक्षा, रोड हमारी मूलभूत आवश्यकताएं है और आने वाली पीढ़ी का भविष्य इसी में सुरक्षित है। तो क्यों न हम यह प्रण ले कि हम विकास की मुख्यधारा में चले, न कि कठिनाईयों भरी। हमारी लिए संस्कृतिक अस्मिता जरूरी है, तो विकास भी उतना जरूरी होना चाहिए। क्योंकि किसी भी अप्रिय घटना से जिले की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने उपस्थितितों से आग्रह किया कि गांव का माहौल खराब करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल प्रशासन को देवें।

पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार ने कहा कि परम्परा, संस्कृति के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ यह विकास की मुख्यधारा से जुडऩे का समय है। क्षेत्र का विकास हम सभी का सामाजिक उत्तरदायित्व है। शासन की विकासोन्नमुख योजनाओं में भागीदारी देकर हमें अपना जीवन समृद्ध बनाने की आवश्यकता है। इस क्रम में उन्होंने आग्रह किया कि ग्रामीणों के मध्य जिस भी प्रकार की समस्या या मतभेद हो तो उसे सुलझाने में पुलिस प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। बैठक में वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा ने वनो की सुरक्षा में ग्राम समितियों के योगदान की सराहना की। परिचर्चा के अंत में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, समाज प्रमुख, गायता, पटेल, पुजारी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने और हिंसा को बढ़ावा न देने की शपथ ली।

बैठक में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश ध्रुव,  डीएफओ संदीप बलगा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार,  क्षेत्र के सरपंच गए, पटेल, गुनिया एवं सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news