बस्तर

बाजार में गिरा पर्स, पुलिस ने खोजकर महिला को सौंपा
10-Jan-2023 9:40 PM
बाजार में गिरा पर्स, पुलिस ने खोजकर महिला को सौंपा

जगदलपुर, 10 जनवरी। नगरनार से खरीददारी करने के लिए आई महिला का पर्स गोल बाजार में गिर गया, जिसमें नगद पैसे के साथ ही दस्तावेज भी थे। महिला ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जहां सीसीटीवी फुटेज की मदद से पर्स को खोज निकाला, और महिला को सुपुर्द किया।

 कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि जगदलपुर के कोपगुड़ा नगरनार में स्थित दीनबंधु कुटीर संस्थान में कार्यरत दो महिलाएं 9 जनवरी की शाम 4 बजे खरीददारी करने के लिए संजय बाजार आई हुई थीं, जहां इनका पर्स जिसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड ,पैन कार्ड व 12000 रुपये था, जो गोल बाजार के आसपास कहीं गिर गया था।

महिलाओं ने इसकी सूचना 10 जनवरी की सुबह 11 बजे सिटी कोतवाली को दी। थाना प्रभारी ने पुलिस स्टाफ भेजकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, तब पता चला कि महिलाओं का पर्स गोल बाजार में बैग सिलने वाले युवक ने उठा रखा है, जिस पर सिटी कोतवाली स्टाफ उस युवक तक पहुंचा।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुझे यह पर्स गिरा हुआ मिला था, गुम हुए पर्स सिटी कोतवाली लाया गया, जहां उन महिलाओं को सुपुर्द किया गया। पर्स में लगभग 12000 सहित सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी थे।  महिलाओं का खोया हुआ पर्स मिलने से  उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। महिलाओं ने बस्तर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस का धन्यवाद किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news