महासमुन्द

मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में शिक्षा का विशेष स्थान-द्वारिकाधीश
13-Jan-2023 2:47 PM
मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में शिक्षा का विशेष स्थान-द्वारिकाधीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा,13 जनवरी।
खल्लारी विधानसभा के पूर्वी छोर में स्थित ग्राम मोगरापाली (रे) में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अध्ययन केंद्र एवं परीक्षा केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की। वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर सहकारी समिति मुनगासेर के अध्यक्ष राजू चंद्राकर, सम्हर सहकारी समिति अध्यक्ष करतार नायक ,तूफान सिंह दीवान कार्तिक राम चक्रधारी, डोमन लाल यादव सरपंच विराजमान रहे।मोगरापाली (रे) में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अध्ययन व परीक्षा केंद्र का विधिवत फीता काटकर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के द्वारा व अन्य अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया।

द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में शिक्षा का विशेष स्थान है और छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार राज्य में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है, और इन्हीं प्रयासों के चलते आज आपके गांव में जो कि राज्य का सबसे अंतिम छोर है वहां राज्य ओपन स्कूल के अध्ययन एवं परीक्षा केंद्र आज खुल गया जो इस बात पर को साबित करता है कि राज्य की भूपेश बघेल वाली सरकार राज्य के विकास के लिए कितनी सजग है।

ओपन स्कूल केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में आगे श्री यादव ने बताया कि यह केंद्र उन विद्यार्थियों को संबल प्रदान करेगा जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं और आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें बड़ी दूर तक जाकर प्राइवेट रुप से परीक्षा देनी पड़ती थी अब उन विद्यार्थियों की यह समस्या समाप्त हो गई।

 श्री यादव ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार की लापरवाही के चलते राज्य का जो विकास नहीं हो पाया था वह विकास आज भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार कर रही है जिसके साक्षी आप सब जनता जनार्दन है। और यह बात पूरी तरह से सच है कि यह जनता है सब जानती है और आप लोगों ने इस बात को साबित किया और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार को 2018 के चुनाव में आपने जो समर्थन दिया उसी के चलते हमारी पार्टी और हमारी सरकार आपकी सेवा कर पा रही है और आगे भी छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए हम संकल्पबद्ध हैं और आप लोगों को आने वाले विधानसभा चुनावों में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है ताकि खल्लारी विधानसभा सहित समूचा छत्तीसगढ़ विकास की एक नई गाथा लिख सके।

मोगरापाली (रे) में ओपन स्कूल के अध्ययन केंद्र  व परीक्षा केंद्र खोलने से ग्रामीण युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात साइकिल वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत स्कूली छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास कुमार साहू जेपी साहू डीआर चौहान एसके दुबे , शाला विकास समिति के अध्यक्ष खेमराज सिन्हा धनराज सिंह चौहान हेमलाल दीवान सुनील कुमार संतराम साहू टू के राम चक्रधारी सेवानिवृत्त शिक्षक सदाराम देना जागेश्वर प्रसाद साहू सतीश दीवान कोमल सिंह ध्रुव चेतराम दीवान समारोह दीवान के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, ग्रामीण जन,  स्कूली विद्यार्थी व विद्यालय समिति के सदस्य गण तथा स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news