महासमुन्द

किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव ने किया किसानों का सम्मान
13-Jan-2023 3:29 PM
किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव ने किया किसानों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जनवरी।
ग्राम पंचायत जलकी में आयोजित किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने किसानों को साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

गुरूवार को ग्राम जलकी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, कांग्रेस के जिला महामंत्री संजय शर्मा, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिपं सदस्य अमर चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन साहू, वरिष्ठ नेता अरूण चंद्राकर, सोसाइटी अध्यक्ष दिलीप जैन, मानिक साहू, ममता चंद्राकर, केशव चौधरी मौजूद थे।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बाद इसके पूजा-अर्चना कर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने किसान सम्मेलन का शुभांरभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री बना है, जो किसानों के विकास के लिए काम कर रहा है। मेहनतकश किसानों, मजदूरों और गरीबों का मर्म समझकर जन सरोकार के अनेक नीतिगत फैसलों से किसान, गरीब, मजदूर सहित सभी वर्ग खुशहाल हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के किसान हितैषी फैसलों से राहत मिलने के साथ ही किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने कहा प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार की किसानों की सरकार है। प्रदेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि किसान अन्न्दाता है, उनका सम्मान सर्वोपरि है। किसानों के प्रति भूपेश सरकार संवेदनशील है। मुख्यमंत्री खुद एक किसान हैं वे उनकी पीढ़ी को समझते हुए किसानों से किए गए एक-एक वादे को निभाया है।

उन्होंने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने किसानों का साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच रमेश चौधरी, राधेश्याम ध्रुव, मुरलीधर चौधरी, गोपीचंद चौधरी, मोतीराम चौधरी, ताराचंद चौधरी, लेखराम चौधरी, परस पटेल, गिरधारी पटेल, रामबारी पटेल, डोमन साहू, परदेशी साहू, मदन साहू, सुखरू ध्रुव, कपूर सिंग ध्रुव, श्यामलाल साव, राजू साव, रामकुमार साहू, डेहरूराम यादव, हरीराम यादव, ठाकुरराम यादव, कपिल सेन, भुवन सेन, आलिहाराम साहनी, संतोष साहनी, मोती निषाद, कांति निषाद, होरीलाल पटेल सहित ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news