कांकेर

जिला मुख्यालय के समीप अवैध लाल ईंट का निर्माण
14-Jan-2023 4:58 PM
जिला मुख्यालय के समीप अवैध लाल ईंट का निर्माण

दो माह से चल रहे अवैध कारोबार पर खनिज विभाग की चुप्पी संदेहास्पद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 14 जनवरी।
जिला प्रशासन के नाक के नीचे लाखों की तादाद में अवैध लाल ईंटो का निर्माण हो रहा है। पिछले दो माह से चल रहे निर्माण में इस समय चार से पांच भट्टे पक रहे हैं। वहीं बड़़े पैमाने पर भवन निर्माताओं व ठेकेदारों तक परिवहन हो चुका है।

ईंट भ_े का यह अवैध कारोबार जिला मुख्यालय के बेहद करीब होने के कारण खनिज विभाग की सहमति होने से इंकार नहीं किया जा सकता। इधर ग्रामपंचायत मनकेसरी द्वारा अवैध ईंट निर्माण का कारोबार करने वाले एक शासकीय सेवक के खिलाफ नोटिस जारी कर निर्माण की वैधानिकता की जानकारी मांगी है। इधर जिला खनिज अधिकारी ने जर्हां इंट निर्माण होने से अवगत होना बताया, वहीं निर्माण के लिए किसी प्रकार की सहमति देने से इंकार किया है।

जिला मुख्यालय के बेहद करीब पिछले दो महीने से लाखों के तादाद में अवैध ईंट निर्माण कर धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है। लगभग एक एकड़ क्षेत्र फल में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित लाल ईंटों का निर्माण हो रहा है। 40 से 50 हजार ईंटों का एक-एक  भट्टा बनाया गया है। इस तरह लगभग ढाई से तीन लाख ईट भट्टें पक कर तैयार हो गए है वहीं कच्चे ईंट फड़ पर बनकर तैयार है। जिला मुख्यालय से महज 4 किमी दूर ग्राम मनकेसरी में बाईपास मार्ग के समीप झाडिय़ों के आड़ में बनाए गए लाल ईंटों का परिवहन कर भवन निर्माताओं और ठेकेदारों तक पहुंचाया जा रहा है। खनिज विभाग के संरक्षण के चलते अवैध परिवहन बेरोक -टोक चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इतने बड़े पैमाने पर व्यवसायिक स्तर पर प्रतिबंधित लाल ईंटो का निर्माण दो माह से हो रहा है किंतु खनिज विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना विभागीय संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।
चौंकाने वाली बात यह है कि इन ईंटों का मालिक कौन है। यह कोई नहीं बता रहा है। वहां निर्माण करने वाले मजदूर ही इसका मालिक बता रहे हैं। किंतु आज ग्रामपंचायत मनकेसरी द्वारा जारी नोटिष से उनके वास्तविक मालिक का नाम उजागर हुआ है। पेशा कानून के तहत इसके लिए ग्रामपचायत से अनुमति लेना जरूरी होता है,  लेकिन बिना अनुमति के ईंट निर्माण कर व्यवसाय किया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामपंचायत मनकेसरी के सरपंच ममता सेरवे ने लोकेश वर्मा के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है। उन्होंने 18 जनवरी तक जवाब प्रस्तुत करने कहा है अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।  

कड़ी कार्रवाई होना चाहिए - मेश्राम
ग्राम पंचायत मनकेसरी के उपसरपंच देवेंद्र मेश्राम ने बताया कि पेशा कानून के तहत ग्राम पंचायत के  अनुमति के बिना कोई खनिज का उत्खनन या परिवहन नहीं किया जा सकता। मनकेसरी में लाल ईंटों का निर्माण हो रहा है जो कि अवैध है। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ  कार्रवाई होना चाहिए।

कोई अनुमति नहीं दी गई है-  जिला खनिज अधिकारी
अवैध ईंट भट्टों के निर्माण को लेकर जिला खनिज अधिकारी बीके चंद्राकर ने कहा कि ईंट निर्माण के लिए  कोई अनुमति नहीं दी गई है। यदि कोई बातचीत होने या मौखिक अनुमनि देने  की बात कहता है तो वह सरासर गलत है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news