महासमुन्द

दस महीने से जारी किसान सत्याग्रह पर बैठक बिना निर्णय खत्म
15-Jan-2023 2:27 PM
दस महीने से जारी किसान सत्याग्रह पर बैठक बिना निर्णय खत्म

15 दिनों बाद फिर से होगी त्रिपक्षीय वार्ता
किसानों ने संवैधानिक स्थिति तक सत्याग्रह जारी रखने का लिया है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 जनवरी।
बीते 325 दिनों से जारी किसानों का सत्याग्रह आज भी जारी है। शुक्रवार को इन किसानों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक बैठक में बुलाकर जिले के आला अफसरों ने उनकी बातें सुनींं लेकिन मामला अभी तक सुलझा नहीं है। 
किसानों ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्रशासन के अधिकारी त्रिपक्षीय वार्ता में किसानों की मांग, सीमांकन एवं अवैध निर्माण के बारे में रूबरू हुए। इस बैठक में करणी कृपा प्रायवेट लिमिटेड के प्रबंधक नेे कहा कि अवैध निर्मााण नहीं किया गया है जबकि किसानों ने दावा किया पक्के निर्माण शासकीय भूमि, काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि, किसानों की भूमि पर बलात कब्जा कर किया जा रहा है। इस पर प्रशासन ने 15 दिनों में सीमांकन के साथ समस्त कार्य की जांच के आदेश जारी किया है। 
अत:15 दिनों के उपरांत प्रशासन पुन: त्रिपक्षीय वार्ता करेगा। किसानों ने संवैधानिक स्थिति तक सत्याग्रह जारी रखने का लिया है। 

मालूम हो कि तुमगांव हाइवे पर खैरझिटी, कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि, गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि, शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।
 

इस अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता नंदलाल सिन्हा, तारेंद्र यादव, उदय चंद्राकर, भोला यादव, शोभित पटेल, वेगेंद्र सोनवेर, अशोक कश्यप, नंदकिशोर यादव, चैनुराम साहू, उदयराम चंद्राकर, हेमसागर पटेल, रुपसिंह नेताम, मनराखन ठाकुर, राधबाई सिन्हा, डिगेश्वरी चंद्राकर कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news