महासमुन्द

झलप में मड़ई मेला अवसर पर शनिदेव मंदिर का उद्घाटन
16-Jan-2023 3:29 PM
झलप में मड़ई मेला अवसर पर शनिदेव मंदिर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 जनवरी।
ग्राम भटगांव झलप में ग्रमीणों ने 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर मड़ई.मेला व नवनिर्मित शनिदेव मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व नगर पालिका सभापति निखिलकांत साहू अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नवनिर्मित शनि मंदिर में पूजा कर गांव व क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मड़ाई मेले में घूम घूम कर मिठाई खरीदी। ग्रामीणों के साथ जलेबी का आनंद लिया।

इस दौरान प्रदेश महासचिव युकां श्री साहू ने कहा कि भटगांव के ग्रामीणों ने मिल.जुलकर भगवान शनिदेव का मंदिर बनाया है।  एकजुट होकर कार्य करने से गांव में हर कार्य आसानी से निपट जाता है। उन्होंने मेला मड़ई के अवसर पर ग्रामीणों के उत्साह को देख कहा कि यह पर्व मुख्यत: किसान भाइयों का है। किसानी कार्य से निवृत्त होकर तथा अपनी उपज का सही दाम मिलने के बाद मेला मड़ई के माध्यम से किसान खुशी बांटते हैं। साथ ही ग्राम देवता की पूजा कर गांव की सूख.समृद्धि की कामना करते हैं।

उन्होंने समस्त ग्रामवासियों को मड़ई महोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री साहू के साथ उपसरपंच सेवक राम साहू, युकां कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ लोधी, वैभव मिश्रा, मेंडी साहू, रफ ीक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news