महासमुन्द

सेवा ही व्यक्ति-समाज-प्रदेश व देश को आगे बढ़ाता है, इसमें सभी की भूमिका होनी चाहिए-हिमांशु कृष्ण
16-Jan-2023 3:46 PM
सेवा ही व्यक्ति-समाज-प्रदेश व देश को आगे बढ़ाता है, इसमें सभी की भूमिका होनी चाहिए-हिमांशु कृष्ण

बसना में आज से श्रीमद्भागवत कथा शुरू, जगह-जगह पुष्प वर्षा से कथा वाचक का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 जनवरी।
बसना नगर के दशहरा मैदान में16 जनवरी से श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन शुरू हुआ है। कथा वाचक बुलंदशहर उत्तरप्रदेश के पं.हिमांशु कृष्ण भारद्वाज का बसना नगर आगमन कल हुआ। सिरको बाईपास के पास आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक व नीलांचल सेवा समिति संस्थापक डॉ.संंपत अग्रवाल एवं श्रद्धालुओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। यहां से वे एक खुली कार में सवार होकर नीलांचल भवन रवाना हुए। उनके साथ आयोजक समिति के हजारों सदस्य बाइक रैली से पं.् हिमांशु भारद्वाज की अगुवाई करते हुए डीजे, बैंड बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ चलते रहे।

नगर प्रवेश के बाद नीलांचल निवास में हिंदू संस्कृति के अनुसार उनकी आरती कर सत्कार किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा ही व्यक्ति-समाज-प्रदेश व देश को आगे बढ़ाता है, इसमें सभी की भूमिका होनी चाहिए। आप सभी का तेज बसना विधानसभा को सूर्य की भांति प्रकाशित कर रहा है। आप लोगों के सेवा का भाव लेकर जो आगे बढ़े हैं, निश्चित ही इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। भगवान श्रीकृष्ण स्वमं बसना में बस जायेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news