महासमुन्द

दस लाख की शराब की तस्करी करते 3 बंदी
17-Jan-2023 2:14 PM
दस लाख की शराब की तस्करी करते 3 बंदी

 ढाबे में ग्राहकों को परोसने के लिए गांव के एक मकान में भंडार किया था 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 जनवरी।
महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 170 पेटी (1500 लीटर) छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे बरामद 1500 लीटर शराब की कीमत  लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने गौंटिया ढाबा कुटेला चौक सरायपाली में उक्त शराब को अवैध बिक्री के लिए भंडारण किया हुआ था। 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित अवैध शराब को महासमुंद में लाकर खपाने की तैयारी कुछ लोग कर रहे हैं। 

सूचना तस्दीक के लिए सायबर सेल तथा थाना सरायपाली की टीम ने मुखबीर के बताए ठिकाने पर सोमवार को गांैटिया ढाबा में दबिश दी। इस दौरान ढाबे का मालिक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा ग्राम कुटेला निवासी लाल चंद मांझी के मकान के एक कमरे में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण का पता चला। 

जानकारी मिली कि ढाबे में ग्राहकों को परोसने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है। इस पर साइबर सेल एवं थाना सरायपाली की टीम ने मौका ग्राम कुटेला के लालचंद मांझी के मकान में दबिश दी। उक्त मकान तलाशी लेने पर घर के एक कमरे में भारी मात्रा में सफेद रंग वाले बक्से में अंग्रेजी शराब मिला। जिसकी गिनती करने पर कुल 170 बक्से में छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब था। 

उक्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने के बाद पुलिस को मकान मालिक आरोपी लालचंद माझी ने बताया कि उक्त शराब को गौंटिया ढाबे का संचालक अजित पटेल व अमित पटेल ने 2 हजार रुपए प्रति माह किराया रखा है। कमरे में बरामद सफेद रंग के 170 कार्टूनों में प्रत्येक कार्टून में 48 नग अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब भरा था। इस तरह जुमला लगभग 1500 लीटर शराब की कीमत पुलिस ने दस लाख रुपए आंकी है। 

तीनों आरोपियों लालचंद माझी उम्र 29 वर्ष, अजित पटेल उम्र 34 वर्ष, अमित पटेल उम्र 29 वर्ष साकिन सभी कुटेला के विरुध्द सरायपाली पुलिस ने अपराध धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुए जल भेज दिया है। 
———----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news