बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 जनवरी। दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व एवं रसायन शास्त्र विभाग के तत्वाधान में छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इसके तहत स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने कोरबा के प्राकृतिक स्थल सतरेंगा तथा देवपहरी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्राएं उत्सुक दिखाई दी।
सर्वप्रथम सभी ने देवपहरी का भ्रमण किया जहां उन्होंने चोर नहीं नदी से बनने वाले जलप्रपात का मनोरम दृश्य का आनंद लिया इसके बाद सभी छात्र छात्राओं को सतरेंगा ले जाया गया, जहां उन्होंने सहदेव नदी पर बने बांगो बांध के किनारे पर छत्तीसगढ़ द्वारा विकसित सतरेंगा का आनंद लिया।
इस दौरान रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष जीआर कुर्रे तथा सहायक प्रबंधक रूपेश कुमार देवांगन आकांक्षा एक्का तथा अमृतलाल चौधरी सभी सहायक अध्यापकों ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण का शिक्षक के क्षेत्र में अपना विशेष महत्व है। इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से हम प्रकृति की सुंदरता से रूबरू होते हैं प्रकृति की सुंदर कलाकारो से परिचित होते हैं। साथ ही साथ कुदरत की कुछ रहस्यों से भी परिचित होते हैं जिससे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है शैक्षणिक भ्रमण में हम परों से नहीं बल्कि प्रत्यक्ष रुप से स्थलों का अवलोकन करते हैं जिससे स्थाई ज्ञान प्राप्त होता है साथ ही दुखद अनुभूति की प्राप्ति होती है।
मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा माध्यम है साथ ही सभी सहायक अध्यापकों द्वारा परिवार पर्यावरण के महत्व के बारे में भी बताया गया या शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष तथा सहायक प्राध्यापकों के मार्गदर्शन एवं निर्देश में किया गया इस दौरान महाविद्यालय के एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित थी।