बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जनवरी। सायबर सेल एवं चौकी सोनाखान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सोनाखान जंगल क्षेत्र में महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। संयुक्त पुलिस टीम ने दबिश देकर 4 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में साइबर सेल बलोदाबाजार एवं चौकी सोनाखान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा महकम, बंगलापाली, भुसड़ीपाली में दबिश देकर शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।
उल्लेखित गांवों में आरोपियों द्वारा महुआ शराब बनाने का एक प्रकार से लघु उद्योग बना रखा था। सोनाखान जंगल क्षेत्र में उक्त आरोपियों द्वारा महुआ शराब बिक्री करने का गोरखधंधा चलाया जा रहा था, जिसमें मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्रवाई कर उक्त तीनों ग्रामों में अलग-अलग 4 आरोपियों जागेश्वर साहू बंगलापाली, लूसा रामसागर महकम, नारद प्रसाद साहू भुसड़ीपाली, गिरजा बाई सागर महकम को पकड़ा गया है।
मामले में एक आरोपी कन्हैया बरिहा ग्राम बासिनपाली फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों से 14,200 कीमत मूल्य का कुल 71 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है। साथ ही एक आरोपी से एक पुरानी मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध पुलिस चौकी सोनाखान में धारा 34(2) एवं 34 ए आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई है।