बलौदा बाजार

दवाई दुकान से 2 करोड़ की नकली दवाइयां जब्त
03-Feb-2023 6:05 PM
दवाई दुकान से 2 करोड़  की नकली दवाइयां जब्त

आयुर्वेदिक के नाम पर एलोपैथिक दवाईयों का मिश्रण कर खपाई जा रही थी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 फरवरी। 
जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आयुर्वेदिक दवाई के नाम पर एलोपैथिक दवाईयों का मिश्रण कर बेचे जा रहे अवैध व्यापार का भांडाफोड़ किया है। 

 नगर पंचायत सिमगा में स्थित शारदा मेडिकल स्टोर्स एवं उसके संचालक गिरधारी देवांगन के निवास स्थान में छापा मारकर 37 बोरी सहित 13 कार्टून नकली दवाइयों का खेप जब्त किया गया है। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रूपये आंकी गई है। उक्त कार्रवाई औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियम 1945 की धारा 18 (सी) 18 (ंए) के तहत की गई है। 

निरीक्षण के दौरान ही जब्त की गई औषधियों को औषधि प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया, जिसमें त्वरित रिपोर्ट प्रेषित कर आयुर्वेदिक औषधियों में एलोपैथिक औषधियों की पुष्टि की गई। जिसके तहत आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर उसमें एलोपैथिक औषधियों के कन्टेन जैसे- डायक्लोफेनिक, एसायक्लोफेनिक मिश्रण मिलाने की पुष्टि की गई है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक है। 

उक्त कार्रवाई की न्यायिक प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही औषधि विभाग के द्वारा अपील जारी की गई है कि कोई भी व्यक्ति आयुर्वेदिक दवाइयां का सेवन बिना आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह के बिना न करे एवं संदिग्ध होने पर विभाग को अवश्य सूचित करें।

 उक्त निरीक्षण में औषधि विभाग से रामबृजेश प्रजापति,किशोर ठाकुर, नीलिमा साहू, परमांनद वर्मा औषधि निरीक्षक एवं श्रीमति रुखमणि कंवर,राजेश सोनी सह निरीक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news