बालोद

एमपी की गाड़ी में गांजा की तस्करी, 2 गिरफ्तार
06-Feb-2023 8:05 PM
एमपी की गाड़ी में गांजा की तस्करी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद/धमतरी, 6 फरवरी। बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरूर पुलिस सहायता केंद्र द्वारा रविवार को लगभग 33 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।

पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है तस्कर मध्यप्रदेश पासिंग की गाड़ी में गांजा की तस्करी कर रहे थे गांजे की कीमत 3 लाख 32 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया की जयपुर ओडिशा से मध्यप्रदेश में गांजा खपाने की तैयारी थी, जिसे पुलिस ने अब ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों के पास से वाहन भी जब्त किया गया है जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है।

एमपी के हैं आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शोक हरण अनूपपुर मध्य प्रदेश एवं दूसरा आरोपी मनोज कुमार पिता जिला अभनपुर को गिरफ्तार किया गया है दोनों आरोपी गांजे के सौदागर बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि फागुनदाह तिराहा के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान यह वाहन आया दोनों व्यक्तियों को संदिग्ध देखने पर रोककर पूछताछ किया गया। इन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए पीछे सीट के पीछे 7 पैकेट गांजा को दबाकर तस्करी कर रहे थे जिस पर पुलिस ने तुरंत अवैध मादक पदार्थ को कब्जे में लेते हुए धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने ले जाकर कार्रवाई की इस कार्रवाई में पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण कुमार साहू सहित उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

ओडिशा से होती है गांजा की तस्करी

ज्ञात हो कि गांजा की तस्करी के लिए बस्तर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 प्रमुख हैं। यहां पर रोजाना सैकड़ों गाडिय़ां चलती है और अक्सर यहां पर पुलिस द्वारा गांजे के तस्करों को पकड़ा जाता है कहते हैं कि ओडिशा के मलकानगिरी से गांजा दिल्ली-मुंबई मध्य प्रदेश जैसे जगहों पर सप्लाई करने के लिए इसी रास्ते का सहारा लिया जाता है अक्सर पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों में गांजा तस्करों पर कार्रवाई की जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news