बिलासपुर

निजात अभियान शुरू होते ही पुलिस ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां
08-Feb-2023 4:08 PM
निजात अभियान शुरू होते ही पुलिस ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 फरवरी
। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अन्य जिलों की तरह बिलासपुर में भी पदभार संभालने के बाद निजात अभियान शुरू कर दिया है। जिले में आबकारी, एनडीपीडी तथा जुआ एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।

बीते शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने शहर के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक बुलाई और उन्हें नशीली दवाओं की बिक्री नहीं करने की समझाइश दी साथ में ऐसा करने वाले दुकान संचालकों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा इसके अलावा ऑटोमोबाइल्स और साइकिल स्टोर संचालकों को भी नशा युक्त सेलूशन की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी।

इस बीच सिरगिट्टी, बेलगहना, कोतवाली, सकरी, सरकंडा, कोनी, सिविल लाइन आदि थाना क्षेत्रों में गांजा, नशीली दवा, सलूशन, हुक्का, अवैध शराब और गांजा के मामले पकड़े गए हैं, जिनमें महिलाओं सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news