बालोद

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान
10-Feb-2023 8:25 PM
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 10 फरवरी। बालोद पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 122 लापरवाह वाहन चालकों पर 16,100 रूपये का चालानी कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के दिशा-निर्देश में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के द्वारा विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य, नो एन्ट्री  में वाहन प्रवेश, प्रेशर हार्न, ओव्हरहाईट एवं अगल-बगल एवं पीछे की ओर बाड़ी के बाहर लम्बा माल निकालकर चलने वाले वाहनों से होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करना है, साथ ही आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की भावना पैदा करना है।

8 फरवरी को जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मोटरयान चेकिंग अभियान चलाकर कुल 122 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 16100 समन शुल्क वसूल किया गया जिसमें 88 प्रकरणों में न्यायालय के समक्ष न्याय हेतु पेश किया गया है।

इस चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट लगाने की समझाईश देकर यातायात संकेतों, यातायात नियमों प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करने के बारे में भी बताया गया।

इस प्रकार की चेकिंग से जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा आम जनता एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। यह चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगाए व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे अथवा मोबाईल में सॉफ्ट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रखें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news