बालोद

जनवरी के कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित हुए अधिकारी-कर्मचारी
11-Feb-2023 3:19 PM
जनवरी के कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित हुए अधिकारी-कर्मचारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 फरवरी।
माह जनवरी के कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड से पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु केश आवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान फांसी लगा रहे व्यक्ति को बचाने, आबकारी एक्ट के मामलों में गिरफ्तारी, शिकायत प्रकरणों के निकाल, चिटफण्ड एवं हाईकोर्ट प्रकरणों की जानकारी समय सीमा में भेजने के फलस्वरूप किया गया।

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में जिले में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को माह जनवरी 2023 के ‘‘कॉप आफ द मंथ’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिले में माह जनवरी 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए कॉप आफ द मंथ अवार्ड से सम्मनित किए जाने का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें थाना बालोद, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पुलिस कार्यालय बालोद में पदस्थ कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं केश आवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रकरण क्रमांक 01- आर.235 छन्नु लाल बंजारे थाना बालोद में पंजीबद्ध मर्ग क्रमांक 13/23 के मृतिका के पति द्वारा पत्नी की मृत्यु से आत्मग्लानिवश अपने कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा रहा था, जिसे अदम्य साहस का परिचय देकर बचाने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया है।

प्रकरण क्रमांक 02- आर.क्र.472 तुलेश पटेल, सैनिक नायक 18 भोजराज लारेन्द्र, एसडीओपी कार्यालय बालोद द्वारा थाना बालोद में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक-02,22,31,34,38/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के कुल 05 प्रकरणों में आरोपीगणों की गिरफ्तारी करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया है।

प्रकरण क्रमांक 03- प्र.आर.क्र.1605 उमेश ठाकुर, शिकायत शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा से पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायत पत्रो का समय पर निराकरण करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया है।
प्रकरण क्रमांक 04- प्र.आर.क्र.52 आनंद राम कोर्राम, आर.क्र.1850 खोमेश्वर साहू, डीसीबी शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा चिटफण्ड के प्रकरणों में वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा चाही गई जानकारी समय पर प्रस्तुत कर लगन एवं मेहनत से कार्य करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया है।

प्रकरण क्रमांक 05- आर.क्र.251 तोरण कुमार देशमुख, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा माननीय उच्चत्तम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय से प्राप्त जवाबदावा को समय पर पेश कराने व लगन व मेहनत से कार्य करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news