बालोद

दिव्यांगों का प्रमाणीकरण, सहायक उपकरण वितरित
11-Feb-2023 9:41 PM
दिव्यांगों का प्रमाणीकरण, सहायक उपकरण वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 11 फरवरी। कलेक्टर के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 300 दिव्यांगजन उपस्थित हुए।

इस शिविर में बैटरी चलितट्रायसायकल 2, सामान्य ट्रायसायकल 8, बैसाखी 4, व्हीलचेयर 3, श्रवणयंत्र 2 एवं दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को 3, स्मार्टफोन वितरण किया गया। साथ ही नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 4 दंपत्तियों को संयुक्त रूप से 3  लाख रूपए का चेक वितरण किया गया।

दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे, जिसमें विभाग विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर कुल 19 दिव्यांगजनों का तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया तथा 23 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया। उक्त शिविर में सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी हेतु कुल 25 आवेदन तथा बस पास हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर में शासकीय महाविद्यालय दल्लीराजहरा के यूथ रेडक्रास सोसायटी के छात्रों का विशेष सहयोग रहा। शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों एवं उनके सहयोगियों हेतु भोजन की व्यवस्था किया गया।

शिविर में पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि, शीबू नायर, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा, अजय कुमार,उपसंचालक, समाज कल्याण, शीतल चंद्रवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं किशोर जैन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news