बालोद

विधायक की अनुशंसा पर उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए 30 लाख स्वीकृत
11-Feb-2023 9:43 PM
विधायक की अनुशंसा पर उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए 30 लाख स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 11 फरवरी। प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया की अनुशंसा पर विकास खंड डौंडी के तहत चार जगहों पर उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हेतु 30 - 30 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के जनसंपर्क के दौरान लोगों ने उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर उन्होंने लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के पंडरदल्ली, ग्राम पंचायत सिंघौला, ग्राम पंचायत रजही एवं ग्राम कोचेरा में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु प्रत्येक भवन निर्माण के लिए तीस लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त ग्राम के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा हेतु लंबी दुरी तय करनी पढती थी, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी होती थी। अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री अनिला भेंडिया से उक्त समस्या के संदर्भ में बताया। जिसे उन्होंने ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, राज्य सरकार से उक्त चारो ग्रामों में उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करवाई गई।

पीयूष सोनी ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से उक्त क्षेत्र के लोगों को अपने स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पढ़ेगी। अपने गांव में ही रहकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।

वहीं उक्त ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक लंबे अरसे से ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को उनकी इस समस्या से निरंतर अवगत कराते आ रहे हैं। परंतु जनप्रतिनिधियों ने उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया।

वहीं ग्रामीणों ने अपनी इस प्रमुख समस्या से क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश की केबिनेट मंत्री को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने उनकी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, शासन से उनके गांव मे उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वीकृति दिलाई गई।

उनके इस प्रयास पर ग्रामीणों ने मंत्री अनिला भेंडिया व उनके प्रतिनिधि पीयूष सोनी के प्रति आभार जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news