बिलासपुर

मेला जा रहे दंपत्ति और बेटी की मेटाडोर की टक्कर से मौत
11-Feb-2023 9:55 PM
मेला जा रहे दंपत्ति और बेटी की मेटाडोर की टक्कर से मौत

विधायक मांग करती रहीं, ट्रैफिक के दबाव के बावजूद नहीं बना फोरलेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 11 फरवरी। आज बेलपान मेला जा रहे बाइक सवारों को पीछे से आ रही मेटाडोर ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार, उसकी पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल है।

तिफरा मन्नाडोल का 35 वर्षीय मोहनलाल साहू प्राइवेट ड्राइवर का काम करता था। आज सुबह वह बाइक से अपनी 32 साल की पत्नी ईश्वरी साहू और दो बेटियों 13 वर्षीय तृप्ति और 8 वर्षीय भगवती के साथ बेलपान मेला जाने के लिए निकला था। बेलपान मुंगेली रोड पर तखतपुर से 9 किलोमीटर दूर है। बाइक सवार ने शहर के उसलापुर ओवरब्रिज को पार किया था। सकरी के पहले पीछे से आ रही मेटाडोर ने उनको जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे सभी बाइक सवार घिसटते हुए कई फीट दूर जाकर गिरे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मेटाडोर ने बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोडक़र फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को बचाने की कोशिश की और डायल 112 में फोन किया।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब पाया कि बाइक चालक मोहन साहू और उसकी बड़ी बेटी तृप्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है। डायल 112 की जीप से सकरी के अस्पताल में ईश्वरी साहू और उसकी छोटी बेटी भगवती साहू को ले जाया गया। यहां ईश्वरी की भी मौत हो गई। घायल भगवती को सिम्स मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।

उक्त दुर्घटना सकरी विधानसभा क्षेत्र के तखतपुर में हुई है, जहां मुंगेली, अचानकमार और जबलपुर के लिए ट्रैफिक का भारी दबाव है।

 स्थानीय विधायक रश्मि सिंह सन् 2018 में चुनाव जीतने के बाद से लगातार बिलासपुर से 10 किलोमीटर तक फोरलेन बनाने की मांग उठा रही हैं लेकिन आज तक यह नहीं बन सकी है। हाल ही में दावा किया गया है कि इस सडक़ को मंजूरी मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news