बिलासपुर

संसद में उठा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा, साव ने कहा टारगेट किलिंग हो रही, निर्देश दे केंद्र
13-Feb-2023 6:37 PM
संसद में उठा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा, साव ने कहा टारगेट किलिंग हो रही, निर्देश दे केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 13 फरवरी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव छत्तीसगढ़ में पिछले 30 दिनों में 4 भाजपा पदाधिकारियों की निर्मम हत्या पर कांग्रेस के खिलाफ लोकसभा में जमकर बरसे। साव  ने कहा कि भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग हो रही है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देशित करे। उन्होंने हत्या की घटनाओं की निष्पक्ष जांच की भी मांग की।

साव ने लोकसभा में कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले एक माह में भारतीय जनता पार्टी के चार प्रमुख पदाधिकारियों बुधराम करटाम, नीलकंठ कक्केम,सागर साहू तथा रामधन अलामी की लक्ष्य करके एक माह में हो चुकी है। यह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ यह राजनीतिक षड्यंत्र है। राज्य सरकार लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। हमारे लोगों से सुरक्षा वापस ली गई है। छत्तीसगढ़ को रक्तरंजित करने का  प्रयास हो रहा है।

छत्तीसगढ़ महतारी के 4 सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे। साव ने सदन के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह राज्य सरकार को निर्देशित करे कि वह छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन की रक्षा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news