बालोद

स्वरा भास्कर के साथ महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी गुंडरदेही की पायल, वेब सीरीज की शूटिंग खत्म
15-Feb-2023 2:41 PM
स्वरा भास्कर के साथ महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी गुंडरदेही की पायल,  वेब सीरीज की शूटिंग खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 फरवरी।
बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अदाकारा स्वरा भास्कर ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों पर एक अपनी वेब सीरीज की शूटिंग की है। हालांकि इस वेब सीरीज का नाम अभी गुप्त रखा गया है, परंतु इस वेब सीरीज में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि छत्तीसगढ़ के दर्जन भर से अधिक कलाकारों को महत्वपूर्ण अभिनय के लिए चुना गया है इसमें से छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही की पायल शर्मा ने हाल ही में ‘छत्तीसगढ़’ से इस वेब सीरीज के संदर्भ में जानकारी साझा की।

कांग्रेस की सक्रिय नेत्री हैं पायल
बालोद जिले के गुंडरदेही जनपद पंचायत में सदस्य के रूप में निर्वाचित पायल शर्मा कांग्रेस पार्टी में काफी एक्टिव हंै। उन्होंने बताया कि स्वरा भास्कर एक दिलचस्प अभिनेत्री हैं, वह बेहद संजीदगी से अपना अभिनय करती है, मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है।

ज्ञात हो कि पायल शर्मा ने उनके साथ दो महत्वपूर्ण किरदार अदा की हैं और जल्द ही यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग कास्ट और क्रू मेंबर मुंबई से आए हुए थे वह अपना काम पूरा करके वापस लौट चुके हैं।

जानिए दो महत्वपूर्ण किरदारों के बारे में
पायल शर्मा ने बताया कि वह संगीत और अभिनय के छोटे-मोटे किरदारों को निभाया करती थीं। उन्होंने मुंबई में क्रू मेंबर के साथ काम भी किया है। उन्होंने बताया कि उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा, साथ ही उन्होंने बताया कि यह वेब सीरीज 9 एपिसोड की है और 9 एपिसोड में स्वरा भास्कर अलग-अलग किरदार निभाएंगी, जिसमें से 2 एपिसोड में उन्हें महत्वपूर्ण रोल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 1 एपिसोड में वह स्वरा भास्कर की सहेली का किरदार निभा रही है तो वहीं एक अन्य एपिसोड में वे स्वरा भास्कर के बचपन के किरदार की मां का रोल निभा रहे हैं।

मुख्य भूमिका में स्वरा
मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर अभिनीत इस वेब सीरीज में वे सभी 9 एपिसोड में मुख्य किरदार निभा रही हैं। ज्ञात हो कि पायल शर्मा ने कहा शूटिंग का तरीका उनका बहुत अच्छा है और छत्तीसगढ़ के कलाकारों के इस में जगह दी गई हम इसके लिए उनका बहुत आभारी है और उन्होंने कहा कि रायपुर जगदलपुर और ज्यादातर शूटिंग रायपुर जिले के अन्य जगहों पर की गई है।

कॉस्ट्यूम में दिखी झलक
अभिनेत्री एवं कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पायल शर्मा ने कहा कि जैसा कि हमारा कॉस्टयूम देखकर आप समझ ही गए होंगे कि यह किस तरह की वेब सीरीज है कॉस्ट्यूम में स्पष्ट देखा जा रहा है कि पुराने 80 के दशक के हेयर स्टाइल और कपड़े यहां पर देखने को मिल रहे हैं और पुरानी गाडिय़ां भी इसमें दर्शाया जा रहा है। स्वरा भास्कर के साथ काम करने वाली अभिनेत्री पायल ने बताया कि वर्ष 1980 से लेकर आज के परिदृश्य की यह कहानी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news