बिलासपुर

शराब पीकर स्कूल आने वाला शिक्षा मंत्री के संभाग का शिक्षक निलंबित
15-Feb-2023 10:16 PM
शराब पीकर स्कूल आने वाला शिक्षा मंत्री के संभाग का शिक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भरतपुर, 15 फरवरी। नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के एक स्कूल के सहायक शिक्षक को कलेक्टर के आदेश पर निलंबित किया गया है। मीडिया में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंचने की खबर प्रकाशित हुई थी, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

कुछ अखबारों में बीते दिनों एक खबर छपी थी जिसमें बताया गया था कि भरतपुर विकासखंड के बंदोखाड़ी का एक शिक्षक मानसिंह हो जाना शराब पीकर स्कूल चला आता है जिससे पढ़ाई दम है और उसके अशोभनीय बर्ताव से बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

कलेक्टर पीएस ध्रुव ने मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजय मिश्रा को दिया। जांच के बाद डीईओ ने पाया शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है। परिसर में वह कहीं भी बैठ कर लुढ़क जाता है। पालकों ने बताया कि भयभीत होकर बच्चों से उन्होंने कहा है कि जब भी शिक्षक उटपटांग हरकत करे वे स्कूल से घर आ जाएं। सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधि शिक्षक से सवाल जवाब किया तो उसने धौंस जमाते हुए कहा कि ऊपर मेरी सेटिंग है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ग्रामीणों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से उसकी हरकतों की शिकायत की थी पर डीईओ ने अब जाकर कलेक्टर के आदेश पर जांच की है। 

आज 15 फरवरी को कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर शिक्षक को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 और 9 के तहत निलंबित कर दिया है। उस का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि या शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के संभाग का मामला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news