बालोद

अपहरण-फिरौती, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
16-Feb-2023 2:50 PM
अपहरण-फिरौती, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 16 फरवरी।
अपहरण व फिरौती के मामले में राजहरा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राजहरा थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि  20 नवंबर 2022 को प्रकरण के प्रार्थी प्रशांत मेश्राम गोंदिया भीमनगर वार्ड क्रमाक 16 जो राजहरा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह 16 नवंबर.2022 को गोंदिया से अपने साथी अभि कोसरे के साथ दल्लीराजहरा आये थे, राजहरा पहुंचने की जानकारी दिनेश सोनवानी को दिया तब दिनेश सोनवानी ने बस स्टैण्ड में रूकने बोला।

इसी दौरान स्कार्पियों गाड़ी में 5 - 6 आदमी आए, जो इन्हें अपने गाड़ी में बैठाकर चाय नास्ता के दुकान में ले गए, वहां पर दिनेश सोनवानी आया उसी दौरान राजा पठान होटल के पास आकर अपने साथियों को फोन से बुलाने पर 4-5 व्यक्ति आए जो उसमें से भाटा नाम के व्यक्ति ने प्रार्थी एवं प्रार्थी के साथियों का मोबाईल छीन लिया और प्रार्थी एवं उनके साथी दिनेश, अभि कोसरे व दिनेश को ड्रायवर को उठाकर कार में बैठाकर बीएसपी के बंद पड़े क्वाटर में रखे थे। और पैसे की मांग कर मारपीट किया।

रात्रि में प्रार्थी एवं दिनेश सोनवानी को राजा पठान अपने साथी देव निषाद, आकाश, पवन कुमार, हरिशंकर गजभिये, डामन लाल धनकर, डिलेश्वर साहू, चाणक्य सेन, शेख अंसर वली, इशु कुमार बारले एवं उनके अन्य साथियों द्वारा जंगल में ले जाकर पैसा का मांग कर बेल्ट में पैर को बांधकर मारपीट करने तथा आरोपी राजा पठान द्वारा पैसा की मांग करने पर अपने रिश्तेदारों से पैसा की व्यवस्था कर राजा पठान एवं उसके साथियों द्वारा बताये गये खाता नम्बर में डालना रिश्तेदारों को पैसा डलवाने की रिपोर्ट करने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना राजहरा में धारा 120 बी, 364 क, 365, 386 भादवि पंजीबद्ध कर पूर्व में राजा पठान एवं उसके 9 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

वहीं प्रकरण की साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकरण में शामिल राजा पठान के साथी आरोपीगण परमप्रीत सिंह छतवाल (43), संतोष यादव व उर्फ म_ा (27), धरमराज साहू उर्फ सोनू (25), मोहम्मद मिराज उर्फ राजा उम्र (27) व एक नाबालिग को 14 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

वहीं उन्होंने बताया कि मामले में साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है तथा मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।
विदित हो कि आरोपी मोहम्मद मिराज को इसके पूर्व भी नगर मे शांति भंग करने सहित अन्य मामलों में राजहरा पुलिस द्वारा कार्रवाई कर जेल भेजा गया था। वहीं वर्तमान में उसके जिला बदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष मामला विचाराधीन है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news