बिलासपुर

सात दिवसीय कोटसागर मेला शुरू
18-Feb-2023 5:51 PM
सात दिवसीय कोटसागर मेला शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 18 फरवरी। कोटा नगर में महाशिवरात्रि पर कोटा सागर तलाब के किनारे सात दिवसीय मेला प्रारंभ हो चुका है।

प्रतिवर्ष यहां कोटा नगर और आसपास ग्रामीण अंचलों से श्रद्धालु सुबह परिवारजनों के साथ कोटसागर तालाब में डुबकी लगाकर कोटेश्वर महादेव मंदिर में बेल पत्र, फूल, नारियल, जल लेकर, अपनी मनोकामना को लेकर विशेष रूप पूजा-अर्चना करते हैं।  महाशिवरात्रि पर कोटेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करने वाले की भारी भीड़ रही।

कोटेश्वर महादेव के मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण और मनमोहक भी दिखाई देता है, यह तीनों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ सात दिवसीय मेला कोटसागर तलाब के किनारे लगता है।

मेला में झूला,मीना बाजार, मौत का कुंआ, सर्कस,सभी प्रकारों के समान यहां लेकर आते हैं, कोटा नगर पंचायत के द्वारा मेला प्रारंभ होने से स्वच्छता ,लाईट, पेयजल को लेकर आमजनता के लिए विशेष रूप कार्य किया गया ताकि मेला में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।

कोटसागर तलाब को नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक के पहल से तलाब के आसपास साफ़ सफाई, सभी घाटों को रंग रोगन,रंग बिरंगे रोशनी से सजाया गया था, कोटेश्वर महादेव मंदिर के साथ पूरे नगर भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ नजर आई और कोटा नगर शिवमय सभी के माथे पर त्रिकुंट टीका नजर आ रहा था, शिवालयों में जलाभिषेक करके, हर हर महादेव की जय घोष से गूंज उठा। शिव भक्तों के लिए नगर में महाशिवरात्रि पर भंडारा, प्रसाद भी वितरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news