बालोद

सरकारी गोदाम में आधी पिकअप लगा गार्ड कर रहा था चावल की चोरी
20-Feb-2023 3:36 PM
सरकारी गोदाम में आधी पिकअप लगा गार्ड कर रहा था चावल की चोरी

जिम्मेदारों ने शिकायत ली वापस, कहा नौकरी से निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 फरवरी।
बालोद जिले के ग्राम जगतरा स्थित स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन(एफसीआई)  के शासकीय गोदाम में बीती रात लगभग 1 बजे वहां के ही गार्ड ने चोरी करने का प्रयास किया। उसके द्वारा पिकअप लगाकर चावल चोरी किया जा रहा था।
कुछ स्थानीय लोगों की नजर वहां पर पड़ी क्योंकि गांव में कबड्डी का आयोजन हो रहा था, जिसके बाद गांव में खलबली मच गई। लोग चावल गोदाम पहुंचे तो फिर मामले  का खुलासा हुआ।
 स्टेट वेयरहाउस के प्रबंधन ने इसकी सूचना बालोद थाने में दी जिसके बाद एक व्यक्ति प्रकाश धनकर को भी गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में वहां के प्रबंधक ने शिकायत वापस ले लिया।

निकाल दिया नौकरी से थाने पहुंचे छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के प्रबंधक हेमंत सिलेदार से जब इस पूरे विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हम किसी तरह की शिकायत करना नहीं चाहते और यह पूरी वार्तालाप थाना प्रभारी नवीन बोरकर के सामने हुई। पुलिस के अधिकारी ने विधिवत कार्रवाई करने की बात की तो उन्होंने गार्ड को नौकरी से निकालने का हवाला देते हुए शिकायत वापस ले लिया।

जब ‘छत्तीसगढ़’  ने ग्राम जत्रा स्थित स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के शासकीय गोदाम में निरीक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि लगभग 46 क_ा चावल उन्होंने गोदाम से निकाल लिया था और 6 क_ा चावल वह गाड़ी में भर चुके थे और 40 क_ा चावल भरने के लिए प्लेटफार्म में रखा गया था परंतु पुलिस द्वारा केवल 6 क_ा चावल को ही जब्ती बनाया गया है और 40 क_ा चावल अभी भी गोदाम के प्लेटफार्म में रखा हुआ है।

शिकायत लिया वापस
थाने पहुंचकर थाना प्रभारी नवीन बोरकर से जब इस संदर्भ में जानकारी ली गई तो पता चला कि शिकायत प्राप्त हुई थी एक आरोपी को लाया भी गया था और अब वहां के प्रबंधक स्वयं ही शिकायत को वापस ले रहे हैं, इसलिए हम किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, वहीं यहां पर स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों से लगातार फोन पर चर्चा कर रहे उसके बाद उन्होंने शिकायत वापस ले लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news