बालोद

आंबा कार्यकर्ता-सहायिकाओं की हड़ताल को भामसं ने दिया समर्थन
21-Feb-2023 7:05 PM
आंबा कार्यकर्ता-सहायिकाओं की हड़ताल को भामसं ने दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 21 फरवरी। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ द्वारा 9 तारीख से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पूरे प्रदेश में एक साथ किया जा रहा है, और उसी कड़ी में बालोद जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहने बालोद बस स्टैंड धरना स्थल पर डटी हुई है। और उनका मनोबल बढ़ाने भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद धरना स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर सरकार में आने वाली सरकार अब वादाखिलाफी कर रही है। आज पूरे प्रदेश में हर जगह आंदोलनकारी ही दिखाई देते ऐसा कोई नहीं है जिसे इस सरकार ने ठगा नहीं है। बालोद जिले की स्थिति तो ऐसी है कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये धरनास्थल पर जगह नहीं है आंदोलनकारियों की भीड़ इतनी बढ़ चुकी है। यह इस सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।एक तरफ आंगनबाड़ी की बहनें हैं तो दूसरी तरफ सरकार से ठगे हुए वो शिक्षक हैं, जिन्हें सरकार ने ओल्ड पेंशन योजना और न्यू पेंशन योजना के जाल में फंसा रखा है। एक तरफ सरकार ढिंढोरा पीट पीट कर वाहवाही लूटने में लगी है कि हमने ओल्ड पेंशन योजना लागू करवा दिया।

और दूसरी तरफ इसमें नियम यह लगा दिया कि आपकी सेवा की अवधि 33 वर्ष होनी चाहिए तब आपको 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगा अन्यथा 33 प्रतिशत ? ये सरकार है जो हर योजना के बाद उसके नीचे बहुत ही छोटे अक्षरों में लिख देती है कि नियम और शर्तें लागू?

जिला मंत्री ने बताया कि ये भारतीय मजदूर संघ के संघर्षों का ही परिणाम है कि आज सारे प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर तालाबंदी है। पहली बार प्रदेश में सभी संगठनों ने एक साथ हड़ताल किया है। यह भी हमारी एक सफलता है। आज सरकार की सारी योजनाएं ठप पड़ी है। हमारी मांगे को सरकार को मानना ही पड़ेगा क्योंकि संघर्ष से परिणाम आता है। और आंदोलन को तेज करने के लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा बहुत सी योजनाएं बनाई गई है। उसी कड़ी में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर और भारतीय मजदूर संघ के समस्त पंजीकृत संगठनों के आह्वान पर 3 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा और सरकार को विवश किया जायेगा कि शासन के बजट सत्र में हमारे मांगों के पूर्ति हेतु वित्तीय प्रावधान अपने बजट में पारित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news