बालोद

युवा महोत्सव में बालोद का उत्कृष्ट प्रदर्शन विजेताओं को कलेक्टर ने दी बधाई
22-Feb-2023 2:43 PM
युवा महोत्सव में बालोद का उत्कृष्ट प्रदर्शन विजेताओं को कलेक्टर ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 22 फरवरी।
खेल युवा एवं कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयोजकत्व में तीन दिवसीय भव्य युवा महोत्सव साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में संपन्न हुआ था। उसमें बालोद जिला के 10 विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा  ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी विजेताओं को और नये नित नए आयाम एवं उमंगता के साथ आगे बढऩे को प्रेरित किया गया । ऐसी ही अपने हौसला को कामयाबी की उच्च शिखर पर पहुंचाने की नसीहत दी और बालोद जिला को नई ऊर्जा व नये कलेवर के साथ शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों में  प्रकाश की किरणें बिखेरते रहने की असीम शुभकामनाएं दी।

राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव में आयोजित भव्य आयोजन में आदिवासी विकासखंड डौंडी से तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता में धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता (गणित) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला ही नहीं बल्कि पूरा बालोद जिला को गौरवान्वित करने में सफल रहे।.इसके पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं।

जिला के प्रतिभागी रहे वाद-विवाद प्रतियोगिता में लव कुमार सिंह आईटीआई इंस्ट्रक्टर बालोद प्रथम स्थान, योगेन्द्र कुमार साहू गुंडरदेही सांकरी से भौंरा में प्रथम, हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी भेष कुमार भौंरा में तृतीय स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआगोंदी से खिलेश्वरी साहू व्याख्याता के निर्देशन में भूमिका एवं साथी सरहुल नृत्य में तृतीय स्थान, चतुर राम बासु  व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमुडकट्टा तबला वादन में तृतीय स्थान, गुरुर से प्रहसन में अजय वर्मा एवं साथी द्वितीय,खोखो में उषा बाई गुरुर, कैशरीन बेग व्याख्याता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडेरा ने तृतीय स्थान सभी प्रतिभागियों ने बालोद जिला का मान बढ़ाया।

सभी प्रतिभागियों की राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव में उपलब्धि हासिल करने पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेणुका श्रीवास्तव,एवं टीएल बैठक में उपस्थित अधिकारी संवर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव, डीएमसी  अनुराग त्रिवेदी, जिला खेल अधिकारी सपन जेना , प्राचार्य एस जॉनसन एवं समस्त शिक्षकगण, जिला नोडल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जेएस भारद्वाज, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र देवांगन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा एवं चंद्रशेखर पवार ने हर्ष व्याप्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news