बिलासपुर

विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम पल-आशा
22-Feb-2023 2:45 PM
विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम पल-आशा

कन्या विद्यालय कोटा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगी रोड (कोटा ), 22 फरवरी।
  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ ।
वर्ष भर चली विभिन्न गतिविधियां कला उत्सव एवं युवा महोत्सव, हमर तिरंगा (आजादी का अमृत महोत्सव), साक्षरता सप्ताह, स्वच्छता पखवाड़ा आदि में कन्या शाला की छात्राएं विद्यालय, विकास खंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर अपनी कला व प्रतिभा से चयनित होकर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया, साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद - विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला, पाक कला, केस सज्जा एवं खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया ।

साथ ही साथ प्रति वर्ष वर्षानुसार इस वर्ष भी कक्षा बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार कुमारी प्रीति वैष्णव, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन का पुरस्कार कु. लक्ष्मीन पात्रे एवं सर्वश्रेष्ठ सर्वाधिक उपस्थिति पुरस्कार कु. प्रज्ञा साहू को प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व  सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के सभी व्याख्याता शिक्षक के द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा व जीवन में सफलता की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वचन दिए गए।  संस्था की प्राचार्य आशा दत्ता ने कहा कि पढ़ाई हमारे जीवन का सबसे अनमोल होता है, शिक्षा से हमारे भावी जीवन का आधार तैयार होता है जो जीवन भर काम आता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन के सबसे स्वर्णिम पल होता है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता  ए. लाल एवं डॉ. राम बाबू गुप्ता द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं के द्वारा कक्षा बारहवीं छात्राओं को विदाई दी गई।

विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल व समूह नृत्य इत्यादि का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ कार्यक्रम सफल बनाने में सभी व्याख्याता शिक्षक गण एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।
संस्था की प्राचार्य  आशा दत्ता, व्याख्यातागण  जी.एस. केसर,  व्ही. एन. पालके,  अर्पणा लाल,  डॉ. आर. बी. गुप्ता,  एस. के. साहू, निर्मला बंजारे,  एम. श्रीवास,  रक्षा दुबे, राकेश शर्मा,  अजित गेरा, रमेश सिंह,  एम. पी. लाल, जे. पी. ध्रुव,  दिलीप मिश्रा,  हेमेन्द्र श्रीवास्तव,  स्वेता स्वर्णकार, पंकज गन्धर्व,  रमउ सिंह,  शशि कौशिक,  अजीत यादव,  मोहनमती, लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्राएं उपस्थित रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news