बलौदा बाजार

जल जीवन मिशन के कार्यों में मिल रही शिकायतें, ठेकेदारों पर मनमानी के आरोप
15-Mar-2023 9:54 PM
जल जीवन मिशन के कार्यों में मिल रही शिकायतें, ठेकेदारों पर मनमानी के आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 मार्च। भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्य मिशन जल जीवन योजना के कार्यों में बलौदाबाजार जिला के विभिन्न ब्लॉकों में ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई है।

आरोप है कि विभाग द्वारा पर्याप्त मॉनिटरिंग के अभाव में ठेकेदार मनमानी पूर्वक कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायतों के लिए महत्वपूर्ण योजना के स्टीमेट अथवा अन्य कार्यों की जानकारी सरपंच अथवा जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध न कराते हुए कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है। इसके चलते कई ग्रामों में इस ग्रीष्मकाल में मिशन के तहत घर-घर जल पहुंचाना अभाव नहीं हो पाएगा।

वर्ष 2024 तक प्रत्येक परिवार व सार्वजनिक संस्थाओं में स्वच्छ जल प्रदान करने व जल कनेक्शन पहुंचाने हेतु लगभग सभी ग्राम पंचायतों में योजना के तहत कार्य जारी है। इसके तहत पंचायतों में ओवरहेड टैंक का निर्माण कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इन कार्यों में ठेकेदारों द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है।

खामियां लगातार हो रही उजागर

जल जीवन मिशन के कार्यों में मिल रही शिकायतों एवं निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर गत दिवस पर अपर कलेक्टर ने मिशन के तहत विभिन्न ग्रामों में हुए कार्यों का जायजा लिया उन्होंने ग्राम भाटागांव देवरी एवं सलोनी में पहुंचकर निर्माणाधीन पानी टंकी क्लोरिनेटर कक्ष शासकीय भवनों व घरों में रनिंग वाटर सप्लाई सहित कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की धीमी गति शासकीय भवनों आंगनबाड़ी स्कूल ग्राम पंचायत भवन में रनिंग वाटर की सप्लाई का अभाव के अलावा मुख्य वाल्व चेंबर का निर्माण अपूर्ण क्लोरिनेटर कक्ष में मशीनों की स्थापना नहीं किया जाना पाया गया। मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एवं बलौदा बाजार डिवीजन के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

128 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण

इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न ब्लॉक में योजना के अंतर्गत 485 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रस्तावित है। कार्य के फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट के अनुसार फरवरी की स्थिति में 447 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। जबकि 128 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि 10 ग्राम पंचायतों में आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news