बलौदा बाजार

कर्मा जयंती पर साहू समाज ने की भाटापारा को जिला बनाने की मांग, किया प्रदर्शन
19-Mar-2023 8:32 PM
कर्मा जयंती पर साहू समाज ने की भाटापारा को जिला बनाने की मांग, किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 मार्च। नगर साहू समाज के तत्वाधान मे भक्त माता कर्मा की जयंती पर स्थानीय साहू छात्रावास मे महाआरती की गई। इस अवसर पर महाप्रसाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। तदुपरान्त साहू समाज के युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओ के द्वारा भाटापारा को जिला बनाने की मांग को लेकर भामाशाह चौक नाका नंबर 1से समाज के लोगो ने हाथो मे तख्तीयाँ लेकर भाटापारा को पृथक जिला बनाने को लेकर नारेबाजी किये।

साहू समाज भाटापारा को जिला बनाने को लेकर पिछले 32सालों से तीन पीढ़ी से संघर्षरत है और समय समय पर धरना और ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी बातें पंहुचाते रहे हैं। साहू समाज की अपील पर नगर की आम जनता ने भी भरपूर सहयोग किया। नगर वासियो ने भाटापारा को जिला बनाने मे साहू समाज के लोगो के साथ जिला निर्माण संघर्ष समिति के लाउडस्पीकर के साथ नारेबाजी कर आवाज बुलंद किया। आम जनता ने भी बौद्धिक जागरूकता का परिचय देते हुये अभी नही तो कभी नही कहकर नारेबाजी कर समर्थन दिए।

भाटापारा विस मे साहू समाज के लगभग 65000 मतदाता है32 वर्ष पूर्व साहू समाज ने धरना देकर जो आंदोलन शुरू किये थे उनमे से कई समाज के लोग दिवंगत हो चुके हैं, आज उनकी तीसरी पीढ़ी के लोग संघर्षरत हैं लेकिन आज तक जिले की घोषणा नहीं हो सकी जिसके कारण समाज मे रोष व्याप्त है। इस दौरान बाबूलाल साहू,भंवर सिंह साहू, सुकृत साहू, घनाराम साहू, मनीराम साहू, नारायण साहू (नगर अध्यक्ष ), दुखीत साहू, लुकु साहू, तिलक साहू, गेंदराम, ईश्वरी साहू, परेटन साहू, चन्द्रिका साहू, फगनी साहू, कामना साहू एवं जिला निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news