बलौदा बाजार

हिंदू नववर्ष, शोभायात्रा सहित विविध आयोजन
21-Mar-2023 9:54 PM
हिंदू नववर्ष, शोभायात्रा सहित विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 मार्च। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत 22 मार्च से हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में हर्ष उल्लास का माहौल है। इस मौके पर शहर में भव्य शोभायात्रा सहित विविध आयोजन किए जाने की तैयारियां की जा रही है।

पंडितों के अनुसार नव संवत्सर 2080 बुधवार से प्रारंभ हो रहा है, जिससे भव्य रुप से मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। एक और मंदिरों में जहां साज सजावट एवं नवरात्र पर्व की तैयारियां की जा रही है। वहीं घरों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा मौके पर की विविधि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी है।

प्रज्वलित होंगे ज्योति कलश

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अंचल के मंदिरों में नवरात्र पर देवी माता की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही आयोजित कलश स्थापित किए जाने की तैयारियां की जा रही है। इस दौरान श्रद्धा भक्ति का माहौल निर्मित रहेगा।

प्रमुख मार्गों से गुजरेगी शोभायात्रा

इधर शहर के सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा 22 मार्च को शाम 4:00 बजे विप्र वाटिका से  हनुमान मंदिर बजरंग चौक भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी है। यह शोभायात्रा शहर के चौक चौराहों से गुजरेगी यात्रा के लिए शहर को बैनर पोस्टर से सजाया जा रहा है। शोभायात्रा में बाजे गाजे के साथ धार्मिक भजनों का गुंजायमान रहेगा। इस आयोजन के लिए झांकी का भी निर्माण किया जा रहा है। वहीं शहर के चौक चौराहों से लेकर प्रमुख मार्गों में साज सजावट किए जाने की तैयारियां की जा रही है।

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी प्रभातफेरी

बुधवार को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में रामसप्ताह मंडप से सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी । भाटापारा के सभी धर्म प्रेमी बंधु एवं धार्मिक आयोजन करने वाली समितियां से निवेदन है कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो और हम अपने वास्तविक नववर्ष की शुरूवात भगवन नाम और भजन कीर्तन के माध्यम से अपने ईस्ट देव को प्रसन्न करके कर सके।

सनातन धर्म की रक्षा के लिए किया गया प्रत्येक कार्य भगवत प्राप्ति के मार्ग को सरल और सुगम बनाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news