बलौदा बाजार

आरटीआई के नियम बदलने से गरीब वर्ग के छात्रों की सीटें हुईं कम
22-Mar-2023 2:48 PM
आरटीआई के नियम बदलने से गरीब वर्ग के छात्रों की सीटें हुईं कम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च।
आरटीआई के नियम बदलने से गरीब वर्ग के छात्रों की सीटें कम हो गई। पिछले साल निजी स्कूलों में 1601 सीटें रिक्त थी, लेकिन इस साल नियम बदलने के कारण 1048 हो गई है।
इन सीटों पर एडमिशन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी आरटीआई गरीब परिवार के बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ है। इस नियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। पिछले शिक्षण सत्र में 194 स्कूलों में इस नियमों के तहत पंजीयन कराया गया था। इन नियमों में 1601 सीट रिक्त थी इस साल भी लगभग इतने ही स्कूलों में पंजीयन कराया है। लेकिन सीटें पिछले साल से 35 फीसदी कम हो गई है। यानी इस साल करीब 1048 सीट रिक्त है। जिन पर गरीब परिवार के बच्चों को एडमिशन दिया जाना है। नियम में बदलाव होने से इस साल 553 सीटों का नुकसान हुआ है। यह समस्या आगे भी जारी रहेगी। नियम में बदलाव को लेकर ना सिर्फ पलकों में नाराजगी है। बल्कि निजी स्कूल संचालक भी इससे खफा हैं। एडमिशन के लिए 16 जून से 30 जून तक का समय दिया जाएगा इसके बाद दूसरे चरण का एडमिशन शुरू होगा। पिछले शिक्षण सत्र में 194 स्कूल में इस नियम के तहत कराया गया था पंजीयन।

बदला है नियम
आईटीआई के निजी स्कूल को बच्चों को एडमिशन देने की क्षमता के हिसाब 25 फीसदी सीट आरटीआई के तहत भरी जाएगी। क्षमता की अपेक्षा दर्ज संख्या कम होती है। इस कारण इस साल आरटीआई के तहत सीट कम हो गई है।

शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया
आरटीआई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। 10 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे इसके बाद 11 अप्रैल से 11 मई तक स्कूटनी होगी। प्रथम चरण के एडमिशन के लिए 15 मई से 25 मई के बीच लॉटरी निकाली जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news