बलौदा बाजार

हड़ताल से बढ़ी परेशानी, पंचायतों में ताला लटका, ग्रामीण काम करवाने लगा रहे चक्कर
22-Mar-2023 2:49 PM
हड़ताल से बढ़ी परेशानी, पंचायतों में ताला लटका, ग्रामीण काम करवाने लगा रहे चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 मार्च।
प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर भाटापारा जनपद पंचायत क्षेत्र के 91 ग्राम पंचायतो के सचिवों के हड़ताल मे चले जाने से पंचायत का पूरा काम ठप पड़ा है। सचिव शासकीयकरण को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे हैं।
सचिवों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश की 11644 पंचायत कार्यालयों मे तालें लटके हुये हैं। भाटापारा जनपद पंचायत के सचिव संघ के अध्यक्ष प्रसेन भट्ट ने बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र मे शासकीयकरण करने का वादा किया था, किन्तु 4साल का कार्यकाल पूरा होने पर भी चुनावी घोषणा को अमल मे नही लाया गया, वहीं दूसरी ओर पंचायत कार्यालय में ताला लटकने से काम करवाने आ रहे ग्रामीण परेशान होकर वापस लौट रहे हैं।

सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं का काम रुका
पंचायत सचिवों के हड़ताल मे चले जाने से शासन की महत्वकांक्षी योजनाएं गोबर खरीदी, र्रीपा कार्य, गौठान के समस्त कार्य, मनरेगा के कार्य, जन्म-मृत्यु पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, श्रद्धांजलि योजना,ग्राम सभा, बजट, बजट निर्माण, समस्त निर्माण कार्य एवं वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने से लेखा जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news