बलौदा बाजार

हिंदू नववर्ष पर निकाली शोभायात्रा व झांकी
23-Mar-2023 4:44 PM
हिंदू नववर्ष पर निकाली शोभायात्रा व झांकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। 
नगर में हिंदू नव वर्ष पर बुधवार की शाम को सर्व हिंदू समाज हिंदू नव वर्ष समिति बलौदाबाजार के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गई,  जो सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार विप्र वाटिका से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड सुभाष चौक से गांधी चौक होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू चौक से मेन रोड हनुमान मंदिर में समापन हुई।

इस दौरान बालकों के द्वारा सांस्कृतिक श्लोकों का पाठ व शंखनाद से किया गया। शोभायात्रा में संगीत समूह के साथ भारत माता की झांकी मां दुर्गा की नौ स्वरूप की झांकी लेझीम प्रस्तुति पारंपरिक गरबा भी प्रस्तुत की गई, सभी माताएं बहनें भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दीं। इस दौरान जगह-जगह पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी वर्ग के महिला व पुरुष शामिल हुए वहीं जय श्री राम,  हनुमान की जयकारों से पूरा गली मोहल्ले गूंज रहा था।

उल्लेखनीय है कि इस तरह का आयोजन प्रथम बार नगर में देखने को मिला है, जहां मां दुर्गा की नौ स्वरूप की प्रतीकात्मक भव्य झांकी भारत माता की झांकी है। संगीत एकेडमी के द्वारा प्रस्तुत वध यंत्रों की मधुर राम भक्त गीत एवं लेझीम नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति रही,  उक्त शोभायात्रा एवं झांकी का जगह-जगह स्वागत किया गया।

गांधी चौक में आकर्षण दीप प्रज्वलित भी की गई समापन स्थल में रोड हनुमान मंदिर परिसर में शोभायात्रा एवं भव्य झांकी का स्वागत किया गया। जहां आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुआ।
इस शोभायात्रा में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्याम शुक्ला सुशील तिवारी योगेश शुक्ला प्रभाकर मिश्रा संतोष तिवारी प्रमोद शुक्ला सुरेश मिश्रा अभिषेक तिवारी पीयूष मिश्रा विकास तिवारी आदित्य बाजपेई गार्गी शंकर बाजपेई सहित भाजपा नेता टिशू लाल धुरंधर विनय केसरवानी मंडल अध्यक्ष शहर संकेत शुक्ला सांसद प्रतिनिधि मणिकांत मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेंद्र प्रभाकर मिश्रा संतोष तिवारी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला सर्व छत्तीसगढ़ीया समाज के जिला अध्यक्ष कुशल वर्मा श्याम केशरवानी आदि विशेष रूप से दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में युवकों एवं महिलाओं का विशेष उत्साह दिखाई दिया। नगर में निकली भव्य शोभायात्रा झांकी देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news