बलौदा बाजार

वृक्ष संपदा योजना : 5 सौ एकड़ में 3 लाख 79 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य
23-Mar-2023 9:02 PM
वृक्ष संपदा योजना :  5 सौ एकड़ में  3 लाख 79 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य

9 हितग्राहियों के खाते में 14 लाख 60 हजार हस्तांतरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम डोटोपार में किया गया।

 इसके तहत योजना के शुभारंभ करते हुए श्रद्धासुमन कृषि फार्म में 5 एकड़ भूमि पर अतिथियों एवं अधिकारियों के द्वारा पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही स्व. महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सुरक्षा योजना के तहत् 09 हितग्राहियों के खाते में 14 लाख 60 हजार रूपये हस्तांतरित किए गए। योजना के शुभारंभ करते हुए अन्य स्थानों में खम्हरिया 5 एकड़, गिधपुरी 5 एकड़, दतरेंगा 5 एकड़ एवं सरसींवा में 3.5 एकड़ इस तरह कुल 23.52 एकड़ भूमि में आज विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया है।

योजना के तहत जिले में 5 सौ एकड़ भूमि में कुल 3 लाख 79 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, तेलघानी बोर्ड सदस्य रोहित साहू, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष जुगल किशोर भट्टर, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता डीएफओ मंयक अग्रवाल, सरपंच सहित विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मानव जीवन शैली के लिए पेड़ पौधों का विशेष महत्व है, इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती प्राचीन समय से ही वृक्ष और वन संपदा सुदूर वनांचलो के रहने वालो के लिए जीवन यापन का प्रमुख साधन है, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसान हितैषी के रूप में वन संपदा के महत्व को आम आदमी के जीवन में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के माध्यम से जोड़ा और कृषक अब धान के अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है।

जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला ने कहा कि हमें वन के महत्व को समझते हुए इसे जिले में विकसित किया जाना जरूरी है। वन जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं का घर है और उसे बसाने का दायित्व हमारा है, वनों की कमी के वजह से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिस कारण कई समस्याएं सामने आ रहे हैं। उन्होंने पौधे लगाकर वृक्षों का संरक्षण करने की बात कही साथ ही जैव विविधता विस्तार हेतु पौधों की उपयोगिता बताते हुए इसके फायदे बताएं और इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया। डीएफओ मयंक अग्रवाल द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिलेवासियों से मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लिए जाने की अपील की। डीएफओ ने कहा कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिला वनाच्छादित जिला है यहां के 48 प्रतिशत भू भाग में वनों से घिरा है, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षों की कमी को दूर करने के लिए यह एक बेहतर योजना है। इस योजना के तहत 5 एकड़ क्षेत्र तक वृक्षारोपण के लिए शत प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण पर 50 प्रतिशत की अनुदान दी जाएगी।  साथ ही योजना के तहत उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न पौधों की जानकारी देते हुए इस योजना के लाभ के बारे में बताया। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सुरक्षा योजना के तहत जिले के कुल 9 हितग्राहियों को 14 लाख 60 हजार रूपए उनके खाते में हस्तांतरित किया गया। जिसमे सैयाभाठा से सेवती बाई, कानबाई पारधी, कमली कुमारी, बल्दाकछार से गंगाबाई ध्रुव, भटगांव से खिकबाई बरिहा, देवपुर से सोभा, अर्जुनी से मालती बाई को 2-2 लाख रूपए एवं बोरसी से चमारिन बाई और श्याम बाई को 30-30 हजार रूपए बीमे की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की गई है। इस अवसर पर पार्षद रूपेश ठाकुर, श्रद्धानंद अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, किसान और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।———-बलौदा बाजार तीन सवारी चालको पर सख्ती कर वसूला गया या 8400 रू.का जुर्माना।.बिना हेलमेट चालको पर कार्यवाही कर वसूला गया 3000 रूपए का जुर्माना।नो पार्किग में वाहन खडी करने वाले चालको से वसूला गया 3000 रू.का जुर्मानाबिना सीट बेल्ट चालको पर कार्यवाही कर वसूला गया 1500 रूपए का जुर्माना,बिना नंबर चालको पर भी की गई कार्यवाही वसूला गया जुर्माना दुपहिया मे तीन सवारी बिठाना 28 प्रकरण 8400 समन शुल्क। बिना हेलमेट वाहन चलाना 06 प्रकरण 3000 समन शुल्क। बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाना 04 प्रकरण 2000 समन शुल्क।बिना नंबर वाहन चलाना 08 प्रकरण 2400 समन शुल्क। नो पार्किग 10 प्रकरण 3000 समन शुल्क। मौके पर कागजात पेश न करना 06 प्रकरण 1800 समन शुल्क।पुलिस अधिकारी आदेश की अवहेलना 01 प्रकरण 500 समन शुल्क।सिगनल जंप करना 01 प्रकरण 300 समन शुल्क।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news