बलौदा बाजार

झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी
24-Mar-2023 7:49 PM
झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 मार्च। सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल जयंती के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत बलौदाबाजार कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूज्य सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण देवता साईं झूलेलाल की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई।

इस मौके पर सुबह के समय प्रभात रैली निकली वही शाम को भगवान झूलेलाल जी की भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे एवं भजनों के बीच निकाली गई। शोभायात्रा का कई स्थानों पर ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा लोगों ने स्वागत किया।

महोत्सव में समाज के यह लोग रहे मौजूद महोत्सव में समाज के अशोक मेघराज पंजवानी, अशोक मांधोमल, इदू पंजवानी, श्रीचंद पंजवानी, राजकुमार देवनानी, गोपाल हबलानी, विष्णु दुलानी, चंद्रपाल परसवानी, दिलीप रोहरा, ईश्वर हरिरमानी, महेश पंजवानी, रमेश पंजवानी, विकास पंजवानी, कैलाश पंजवानी, जानी पंजवानी, संजय पंजवानी, संदीप हबलानी, सुरेश देवनानी, राजेश अरोरा, जितेन पंजवानी आदि शामिल थे।

झूलेलाल जयंती के तहत शहर में सुबह पूज्य सिंधी पंचायत झूलेलाल नगर मंदिर में बड़ी सं या में सिंधी समाज के लोग पहुंचे, जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इसमें बड़ी सं या में युवा से लेकर सभी वर्ग के लोग शामिल हुए, वहीं सुबह भोग साहब दोपहर लंगर शाम को शोभायात्रा निकली बुधवार सुबह 11.30 बजे भोग साहब दोपहर 2 बजे आम लंगर का आयोजन के बाद तथा समाज के सभी लोग एक-दूसरे से गले मिलकर चेटीचंड पर्व का हिंदू नव वर्ष की बधाई दी।

 भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन के पश्चात शाम 6 बजे सत्संग कहां सामुदायिक भवन से भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। नैना भी ग्राम झांकियों तथा रंगिया के धमाल के साथ नगर भ्रमण करते हुए पिपराहा तालाब पहुंची जहां पल्लव के बाद पवित्र ज्योति विसर्जन की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news