कांकेर

युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
25-Mar-2023 10:19 PM
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 25 मार्च। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानहानि के मामले में 2 वर्ष की सजा सुनाए जाने एवं राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।

शनिवार को केशकाल विधानसभा के धनोरा में कोंडागांव युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कपिलकांत नाग के नेतृत्व में युकां व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का प्रतीकात्मक पुतला दहन करते हुए केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आग बुझाने आई पुलिस के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जमकर झूमाझटकी भी हुई।

ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में राहुल गांधी द्वारा की गई मोदी सरनेम की टिप्पणी के खिलाफ दर्ज हुए मानहानि के मामले में सूरत के कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा सुनाई है,  वहीं लोकसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। ऐसे में देशभर में राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसियों के द्वारा जगह-जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस संबंध में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कपिलकांत नाग ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा के बाद से देश भर में उनकी लोकप्रियता बढऩे लगी है। यही वजह है कि उन्हें 2019 के मामले में 2 वर्ष की सजा सुनाई गई है। कांग्रेस पार्टी भाजपा के ऐसे कृत्यों का पुरजोर विरोध करती है।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री, सरपंच रमेश बेलसरिया, प्रवीण बरनवाल जी, नीलेश नेगी, ठाकुर मरापी, हिमांशु मरापी, सगाऊ मरापी, रवि ध्रुव, सुनील कोर्राम, राजेश मंडावी समेत अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news