बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 मार्च। भाटापारा विधानसभा सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नयापारा दोरेंगा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल (सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन) ने ग्रामवासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रंग गुलाल लगाकर कर होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
साथ ही वरिष्ठ प्रमुख सियान कांग्रेस कार्यकर्ता को स मानित कर आशीर्वाद लिया गया। सतीश अग्रवाल ने बताया कि भूपेश सरकार के नए बजट में लिए गए जन हितैषी फैसलों के बारे में जनता से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में ग्राम के नव युवकों में आपसी भाईचारा एवं एकता बना रहता है और समय-समय पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी गांवों में होते रहना चाहिए। बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर, साथ ही कांग्रेस को मजबूत बनाने हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भुवन सिंह ठाकुर (जिला महासचिव सेवा दल), केदार मिश्रा एवं बड़ी सं या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।