बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 मार्च। महिला समूह सशक्तिकरण एवं समरसता सम्मेलन भाटापारा परिक्षेत्र ग्राम पंचायत निपनिया में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छ ग की भूपेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है, जिससे गांव गांव की महिलाये स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर हो रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है तथा उपस्थित सभी नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर, विशिष्ट अतिथि सतीश अग्रवाल सदस्य निगम मंडल, परमेश्वर वर्मा जनपद पंचायत भाटापारा अध्यक्ष प्रतिनिधि, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहु नील कुमार वर्मा (उप सरपंच), अध्यक्ष सहकारी समिति निपनिया, शैल कुमारी नेताम जनपद सदस्य निपनिया, नरेश कुमार नेताम जनपद प्रतिनिधि, जित्तू ठाकुर जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार, मोहन गायकवाड़, पूर्व जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी , कुलेश्वर वर्मा (मोपका) कामता प्रसाद रावत सरपंच ग्राम पंचायत निपनिया, सतीश ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि अमलीडीह, गौकरण ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि सुरजपुरा, युवराज साहू सरपंच प्रतिनिधि रामपुर, उपसरपंच मानाराम यादव, खेलन ढीढी, पदमा वर्मा, गायत्री ध्रुव, आशा मानिकपुरी, इन्दिरा बाई ध्रुव, महिला समूह सुनिता देहरी, कुमारी रोहणी साहू, संगीता मसीह एवं समस्त ग्रामवासी जन उपस्थित रहे।