बलौदा बाजार

तहसीलदारों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, 19 को करेंगे प्रदर्शन
05-Apr-2023 8:49 PM
तहसीलदारों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, 19 को करेंगे प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 5 अप्रैल। प्रदेशभर के तहसीलदारों ने संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, और आंदोलन करने जा रहे हैं। तहसीलदारों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तहसीलदार नीलमणि दुबे का ट्रांसफर रद्द नहीं किया गया तो 19 अप्रैल को प्रदेश सहित जिले के सभी तहसीलदार विधायक शकुंतला के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके पूर्व भी तहसीलदार के स्थानांतरण व विरोध करते हुए बलौदाबाजार जिले के सभी तहसील दफ्तर के तमाम कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया था। उसका साथ देते हुए तहसील के सभी पटवारी आर आई व कोटवारों ने भी अपना काम बंद रखा था तहसीलदारों ने मांग पूरी ना होने की स्थिति में 19 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी है।

तहसीलदार पलारी नीलमणि दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा आर आई प्रीतम चंद्राकर बुधवार 29 मार्च को ग्राम मुहाने में नदी के कटाव से किसानों की जमीन के उड़ान के मामले में दौरा कर स्थिति का जायजा लेने निकले थे। वापसी में उन्होंने घोटिया से सिरपुर जाने वाले रास्ते में घोटिया मोड़ पर रेत से भरा हाईवा दिखा हाईवा के पीछे हिस्से से पानी टपक रहा था। जिससे स्पष्ट हो गया कि इसमें थोड़ी देर पहले ही रेत लोड है। तहसीलदार ने जब हाईवा चालक वेदुराम यादव से रॉयल्टी पर्ची मांगी तब उसने पर्ची नहीं होने की बात कही। साथ ही संसदीय सचिव शकुंतला साहू के पीए सुनील साहू का ट्रक होने की बात कही। इसके बाद तहसीलदार ने कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी अधिकारियों ने रॉयल्टी पर्ची नहीं होने की स्थिति में विधिवत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद तहसीलदार ने ट्रक सीजी 22 वी 0293 का पंचनामा बना दिया घटना बुधवार 29 मार्च दोपहर 2 बजे की है। इसके बाद तहसीलदार जब तहसील दफ्तर पहुंचे तभी अचानक 3 बजे संसदीय सचिव शकुंतला साहू भी तहसील दफ्तर पहुंच गई।

उन्होंने तहसीलदार नीलमणि दुबे को अपने समर्थकों की गाडिय़ों पर कार्रवाई करने को लेकर जमकर फटकार लगाई। संसदीय सचिव ने 24 घंटे के अंदर ही तहसीलदार का तबादला करवा देने की धमकी भी दी महज 3 घंटे बाद ही सिंगल आदेश निकल कर तहसीलदार को प्रतिनियुक्ति में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर बुला लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news