कोण्डागांव

कलेक्टर ने कोरोना प्रसार की समीक्षा के लिए ली जिला स्तरीय समिति की बैठक
06-Apr-2023 8:46 PM
कलेक्टर ने कोरोना प्रसार की समीक्षा के लिए ली जिला स्तरीय समिति की बैठक

एसडीएम, सीएमएचओ एवं तहसीलदार ने सीएचसी का किया निरीक्षण
केशकाल में 10 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अप्रैल।
मंगलवार को  जिले में कोरोना के मामलों के पाए जाने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने कोरोना प्रसार की समीक्षा हेतु आकस्मिक बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए जिले में आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने जिले में पाए गए सभी धनात्मक मरीजों के निवास, परिवारजनों एवं आस-पास के इलाकों में जाकर कोरोना कि जांच के साथ आवश्यक रूप से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने तथा लोगों को सतर्क रहते हुए मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने हेतु प्रेरित करने को कहा।

बैठक के पश्चात कलेक्टर के निर्देश पर जिलास्तरीय दल द्वारा केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा। जिसमें एसडीएम शंकर लाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, सीएमएचओ डॉ0 आरके सिंह, बीएमओ डॉ. अमृत रोहेलेडकर, सहायक विकासखण्ड अधिकारी मोइनुद्दीन शेख, डीपीएम भावना महलवार तथा जिला महामारी विशेषज्ञ झम्मनलाल वर्मा शामिल थे। जहां पर सामुदायिक केंद्र में आपातकालीन बैठक आयोजित कर सभी ने स्थिति पर चर्चा की। जहां सभी ने केशकाल सीएचसी में आवश्यक दवाईओं की उपलब्धता, टेस्ट कीट की उपलब्धता, आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। 

इसके बाद दल द्वारा धनात्मक मरीजों के घर जा कर आइसोलेशन की जानकारी ली साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की गई। उन्होंने धनात्मक पाए गये सीआरपीएफ बटालियन में जाकर सभी जवानों की कोविड जांच करवाई साथ ही प्राथमिक एवं द्वितीयक कांटेक्ट को प्रोफाइलेक्टिक डोज बांटने के निर्देश दिए। इसमे 66 सीआरपीएफ जवानों की कोविड जांच किया गया एवं प्रोफाइलेक्टिक डोज भी सभी को दिया गया। इस प्रकार कुल 96 लोगों को सावधानी के तौर पर प्रोफाइलेक्टिक डोज दी गयी है। 

ज्ञात हो कि वर्तमान में जिले के केशकाल विकासखण्ड में 6 तथा बड़ेराजपुर विकासखंड में 3 कोरोना धनात्मक मरीज पाए गए हैं। जिसमें मंगलवार को 2 सीआरपीएफ के 188 बटालियन के जवानों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिससे अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हो गयी है। जिसके लिए 6 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन का निर्माण किया गया है। जिसमें 4 केशकाल तथा 2 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन विश्रामपुरी में बनाये गये है।

 कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लिए मानक प्रक्रिया अपनाये जाने हेतु निर्देश जारी कर अधिकारियों को आपदा के अवसर पर नियंत्रण हेतु आवश्यक प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर द्वारा धनात्मक पाये गये मरीजों के घरों में माइक्रो कंटेन्मेंट जोन का निर्माण कर नियमों का पालन कराने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की उचित प्रकार से देख भाल हेतु भी निर्देशित किया है। 

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के लोगों को नियमित रूप से मास्क लागाने तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देशित किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news