बलौदा बाजार

केंद्रीय मंत्री से भेंट कर विधायक ने रखी केंद्रीय सडक़ निधि से मार्गों के निर्माण की मांग
07-Apr-2023 3:15 PM
केंद्रीय मंत्री से भेंट कर विधायक ने रखी केंद्रीय सडक़ निधि से मार्गों के निर्माण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 अप्रैल।
नई दिल्ली प्रवास के दौरान उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने केंद्रीय सडक़ एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से सौजन्य भेंट किया।
इस दौरान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में रायपुर-बिलासपुर (राष्ट्रीय राजमार्ग) से भाटापारा लिमतरा हेतु सर्विस रोड निर्माण एवं केंद्रीय सडक़ निधि से दो मार्गों के निर्माण के विषय में नितिन गडकरी से आग्रह कर उन्हें मांग पत्र सौंपा, जिसमें भाटापारा विधानसभा के राष्ट्रीय राजमार्ग नांदघाट सिमगा मार्ग से ग्राम बछेरा कामता, ओटगन तथा अवरेठी होते राष्ट्रीय राजमार्ग तक एवं भाटापारा विधानसभा के कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा से चक्रवाय मार्ग तक।

उक्त बातें विधायक शिवरतन शर्मा ने दिल्ली से आने के बाद दूरभाष पर चर्चा करते हुए कही। विदित हो की विधायक शिवरतन शर्मा प्रदेश भाजपा के विधायको के साथ दिल्ली प्रवास पर है।
इससे पूर्व भी केंद्रीय सडक़ निधि से विधायक शिवरतन शर्मा की मांग पर भाटापारा विधानसभा को 46 किमी लम्बाई की 02 सडक़ के निर्माण के लिए 138.01 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है।

इन सडक़ों को मिल चुकी है मंजूरी
केन्द्र द्वारा स्वीकृत इन 02 सडक़ मार्गों में 26 कि.मी. लंबी रोहरा-रिंगनी-केशदा-बिलाड़ी सडक़-72.61 करोड़ रुपये, वहीं 20 किमी लंबी, खपरी-सिल्वा-पथरिया-पासीद-लालपुर-करहीबाजार सडक़-65.41 करोड़ रुपये की सडक़ शामिल है। जिनका निर्माण कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। उक्त अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा के साथ रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news