बलौदा बाजार

नल जल योजना का काम पूर्ण होने पर ढाई लाख लोगों को मिलेगा पेयजल
07-Apr-2023 8:48 PM
नल जल योजना का काम पूर्ण होने पर ढाई लाख लोगों को मिलेगा पेयजल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 अप्रैल। हर घर नल, घर घर जल के नारे के साथ जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का विस्तार गांव-गांव में होने लगा है। ब्लॉक के 132 गांव में यह कार्य स्वीकृत है इसके लिए 110 करोड़ 40 लाख सात हजार स्वीकृत किए हैं। 103 ग्राम पंचायतों में नल जल योजना के तहत कार्य चल रहा है जिसमें से 10 गांव में कार्य पूर्ण हो चुके हैं तो वहीं 93 गांव में कार्य प्रगति पर है, जबकि 27 गांव में टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसमें एक नगर पंचायत और एक वन ग्राम भी शामिल है।

शासन की मंशा है कि 2024 तक हर परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए मुहिम बनाकर इस कार्य को प्रगति दी जा रही है। योजना का कलेक्टर रजत बंसल लगातार पूरे जिले में इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं। कार्य के टेंडर लगाने के महज 9 महीने में पूरे करने की अवधि है। इस साथ पूरे जिले में और ब्लॉक में काम स्वीकृत होने से इसकी गति काफी तेज है और समय सीमा पर इसे पूरा करना और भी महत्वपूर्ण हो गया है। गांव में शुद्ध पेयजल की समस्या होती है और पानी के लिए लोग भटकते भी हैं इस समस्याओं को देखते हुए शासन ने इस स्थाई समाधान निकालने नल जल योजना लागू की है जिससे हर परिवार हर घर में निशुल्क नल लगाया जा रहा है।

ब्लॉक में स्वीकृत नल जल योजना का कार्य पूर्ण होने पर 132 लोगों के 44800 परिवार के करीब ढाई लाख लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इतनी बड़ी आबादी में शुद्ध पेयजल पहुंचाना है एक बड़ी मुहिम का काम है जिसके लिए शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर गिरा हुआ है। वैसे भी 88 गांव के कार्य प्रगति पर हैं तो 10 गांव में कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं पलारी ब्लाक में 132 गांव में नल जल योजना के कार्य स्वीकृत हैं। जो लगातार प्रगति पर हैं। यह काम पीएचसी द्वारा कराया जा रहा है। गांव में पानी टंकी निर्माण के लिए पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक न लगाकर शुद्ध पेयजल देने का यह मिशन है जो काम काफी युद्ध स्तर से चल रहा है। शासन इस काम को 2024 तक पूरा करना चाहती है और इसी उद्देश्य से गति दी जा रही है।

जल जीवन मिशन के तहत 110 करोड़ 40 लाख 7 हजार से होंगे काम

इन गांव में हो चुका है कार्य पूरा लोगों को मिल रहा पानी ब्लॉक के 10 गांव में नल जल योजना के तहत कार्य पूर्ण हो चुका है, यहां लोगों को घर में पानी मिल रहा है इसमें ग्राम गबोद हरिन भ_ा कौडिय़ा लच्छनपुर मुसवाडीह टीपावन भालूकोना बोरतारा दतान और कुकदा शामिल है यहां पर लोगों को नल जल योजना के तहत घर-घर में पानी मिल रहा है, जिससे गर्मी में पेयजल की समस्या से ग्रामीण को निजात मिल रही है। वहीं अन्य गांव में कार्य प्रगति पर है यहां जल्द ही लोगों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा।

एक गांव में काम के लिए

9 महीने का समय तय

वहीं प्रत्येक स्वीकृत कार्य को पूर्ण करने का समय 9 महीने निर्धारित है। इस समय गांव में पानी टंकी घरों में नल लगाना और घर तक पानी पहुंचाना शामिल है जिसके लिए ठेकेदारों को 9 महीने का समय दिया गया। इस कारण इस कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इसमें किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे जिस दिन से कार्य प्रारंभ होता है उसके ठीक 9 महीने बाद कार्य पूरा करना है विषम परिस्थिति में समय बढ़ाने का काम कलेक्टर द्वारा ही किया जाएगा ऐसे में अधिकारी और ठेकेदार भी जिम्मेदारी से कार्य समय पर पूर्ण करने में लगे हैं।

एसडीओ पीएचई आर के ध्रुव ने कहा कि ब्लाक के पूरे 132 गांव में नल जल योजना के तहत कार्य स्वीकृत है जिसके लिए शासन से 110 करोड़ 40 लाख 7000 भी आ चुके हैं। 10 गांव में काम पूर्ण हो चुका है जहां लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है, 88 गांव में काम चल रहा है जो प्रगति पर है तो 27 गांव में कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया में शासन की मंशा है कि 2024 तक हर परिवार को शुद्ध पेयजल दिया जाए और इसी कड़ी में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news