बलौदा बाजार

राज्य नोडल अधिकारी गौरव सिंह ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का लिया जायजा
07-Apr-2023 8:56 PM
राज्य नोडल अधिकारी गौरव सिंह ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 अप्रैल। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के राज्य नोडल अधिकारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव गौरव सिंह ने जिले के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कामता में पहुँचकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम के निवासी तामेश्वर ध्रुव के घर पहुँचकर सर्वेक्षण टीम द्वारा एकत्र की जा रही जानकारियों की जांच की साथ ही उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया।

इस दौरान उन्होंने तामेश्वर ध्रुव से बातचीत कर सही जानकारी टीम को देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दी जा रही जानकारियों से ही भविष्य में बेहतर योजनाएं एवं सही हितग्राही को लाभांवित किया जा सकता है। श्री सिंह ने प्रगणक दलों से चर्चा की और सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र का अवलोकन किया।

उन्होंने प्रगणक दलों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य को त्रुटि रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग, सर्वे की प्रक्रिया, मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, सिमगा जनपद पंचायत सीईओ अमित दुबे सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news