बलौदा बाजार

व्यवस्थित करें रिकॉर्ड, पुराने उपकरण को करें विधिवत नष्ट - कलेक्टर
07-Apr-2023 9:00 PM
व्यवस्थित करें रिकॉर्ड, पुराने उपकरण को करें विधिवत नष्ट - कलेक्टर

बलौदाबाजार, 7 अप्रैल। कलेक्टर रजत बंसल ने बलौदाबाजार तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने आलमारियों से फाइल को खंगाल खंगाल कर अवलोकन किया। उन्होंने 2 -3 फाइलों में आपत्ति भी दर्ज कराया। इसके साथ ही पूरे कार्यालयों में फाइलों के फैलने रहने से कड़ी नाराजगी जताई है।  इस दौरान स्ट्रांग रूम, नाजिर शाखा, डब्ल्यू बीएमशाखा सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया। मौके में उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने तहसील में मौजूदा रिकार्ड स्थिति को देखकर कड़ी नाराजगी जताते हुए विशेष अभियान चलाकर इन रिकार्डों को स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए है। पुराने उपकरण  इधर-उधर पड़े रहने पर भी नाराजगी जताई।

इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी तहसीलदारों एवं एसडीएम को अपने अपने तहसीलों के रिकार्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर एसडीएम रोमा श्रीवास्तव तहसीलदार बलराम तंबोली,नायब तहसीलदार मोहित अमीला सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news