बलौदा बाजार

अब खतरा बढ़ गया, कोरोना नियमों का पालन करें-सीएमएचओ
08-Apr-2023 3:11 PM
अब खतरा बढ़ गया, कोरोना नियमों  का पालन करें-सीएमएचओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 अप्रैल। जिले में मंगलवार को 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके बाद लोगों को कोरोना की एक और लहर का डर सताने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने देश में बढ़ते केसों को देखते हुए 29 मार्च को अलर्ट जारी किया था।

जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सीएचएसी में भी कोरोना को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जो 4 नए मरीज मिले हैं उसमें तीन भाटापारा विकासखंड से हैं जहां एक स्वास्थ्य कर्मी व उसके परिवार के 2 लोग संक्रमित हुए हैं वहीं 4 मरीज बिलाईगढ़ से हैं। साढ़े 4 माह पहले 11 नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022 के बीच में 4 मरीज मिले थे।

अन्य राज्यों में हुई मौतों के बादप्रशासन हुआ सतर्क

देश के कई राज्यों में इनफ्लुएंजा का एच 3 एन 2 वायरस फैला है। इस वायरस से कर्नाटक और हरियाणा में हुई मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभागों के लिए अलग से गाइडलाइन भी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग से जिले भर में सर्कुलर कर रहा है।

सीएमएचओ डॉ.एमपी महेश्वर ने बताया कि अब खतरा बढ़ गया है। लोग कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लापरवाही ज्यादा बरत रहे हैं। बाजारों में बिना मास्क के लोग आ रहे हैं लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। कोरोना को रोकने के लिए हर व्यक्ति सावधानी बरते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बाजारों में ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा शादियों का सीजन चल रहा है काफी संख्या में लोग शादियों में शामिल हो रहे हैं। खासकर ऐसे आयोजनों में सावधानी बरतने की ज्यादा जागरूक है।

इधर कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है मगर जिला अस्पताल की ओपीडी में लग रही कतार में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों के पालन की अनदेखी खुद ही करते देखी जा सकती हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इस फ्लू के ज्यादा खतरे को देखते हुए उन्हें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। खासकर अस्थमा, और लंग इन्फेक्शन से ग्रसित मरीजों बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इस संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा सतर्क रहने को कहा है।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा के अनुसार बचाव हेतु मास्क पहनने और भीड़ वाली जगह में फिलहाल बचे। खासते और छीकते समय नाक और मुंह को ढके आंखों और नाक को बार-बार ना छुएं बुखार और बदन दर्द हो तो पेरासिटामोल ले एक-दूसरे से हाथ ना मिलाएं सार्वजनिक जगहों पर ना थूके एंटीबायोटिक ना लें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news