बलौदा बाजार

उद्योगों में स्थानीय की उपेक्षा, 20 फीसदी से कम को नौकरी
09-Apr-2023 1:11 PM
उद्योगों में स्थानीय की उपेक्षा, 20 फीसदी से कम को नौकरी

औद्योगिक नीति के प्रावधान की धज्जियां उड़ा रहे सीमेंट संयंत्र

किशोर बाजपेयी

बलौदाबाजार, 9 अप्रैल (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के उद्योगों में 20 फीसदी से भी कम स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। यही नहीं, सीमेंट और कुछ अन्य उद्योगों में छटनी भी चल रही है। इससे बेरोजगारों में गुस्सा है।

बताया गया कि बलौदाबाजार की पहचान हाल के वर्षों में एक औद्योगिक जिले की बनी है। पिछले 20 वर्षों के दौरान यहां विश्व स्तरीय सीमेंट संयंत्र के अलावा अन्य औद्योगिक इकाइयों की स्थापना भी हुई है। जबकि ग्राम सेमराडीह और अल्ट्राटेक सीमेंट के एक संयंत्र का निर्माण कार्य जोरों पर है। वही सुविधा का विस्तार करते हुए एक संयंत्र की रेल लाइन ग्राम खपरी तक पहुंच चुकी है। इन इकाइयों की स्थापना के साथ ही क्षेत्र के युवा बेरोजगारों में रोजगार प्राप्ति की आशा जगी थी परंतु समय के साथ इन औद्योगिक इकाइयों में रोजगार प्राप्ति युवाओं के लिए मात्र स्वप्न बनकर रह गया है। यहां के कुछ संयंत्र राज्य की औद्योगिक नीति 2019 24 को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।

विदित हो पूर्व में स्थापित संयंत्रों के अलावा पिछले 5 से 6 वर्षों के दौरान स्थापित अति वृहद और वृहद इकाइयों द्वारा नवीन तकनीकी का उपयोग प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी आड़ लेकर कुछ प्रमुख इकाइयों द्वारा स्थानीय युवाओं की छटनी प्रारंभ कर उन्हें जबरन वीआरएस देने के अलावा नौकरी से पृथक किया जा रहा है। ये इकाइयां स्थानीय बेरोजगारों को उपलब्ध कराती भी है तो उन्हें अकुशल की श्रेणी में रखकर झुनझुना थमाया जाता है और उन्हें ठेकेदार के अधीन कार्य करने मजबूर किया जाता है। जबकि कुशल श्रमिक व प्रबंधकीय वर्ग में गिने-चुने स्थानीय लोगों को ही स्थाई रोजगार प्राप्त होता है।

 शासन की ओर नीति 2019 24 के प्रावधानों के तहत अति वृहद वृहद एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों में अकुशल श्रमिकों की संख्या 100फीसदी भर्ती स्थानीय बेरोजगारों से कुशल श्रमिकों के 70फीसदी तथा प्रबंध की वर्ग में 40फीसदी रोजगार स्थानीय बेरोजगारों को उपलब्ध कराए जाना है परंतु बहुत से औद्योगिक इकाइयों द्वारा इन नीतियों के पालन में भी जमकर कोताही बरती जा रही है। इसका अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि जिला अंतर्गत 11 प्रमुख ऐसी इकाइयों में कुल नियोजित 13713 पदों के विरुद्ध महज 2312 स्थानीय बेरोजगारों को ही स्थाई रोजगार प्राप्त है।

इस संबंध में प्रबंध की जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बलौदाबाजार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रवान में स्थानीय निवासियों को रोजगार के लिए और कुशल वर्ग में कुल नियोजित 1254 पदों के विरुद्ध 1178 को ठेके पर रखा गया हैै। कुशल वर्ग के 1045 पदों के विरुद्ध 119 को स्थाई एवं 760 को ठेके पर रखा गया है अर्थात महज 11.38फीसदी स्थाई पद पर कुशल श्रमिक कार्यरत हैं। वहीं प्रबंधकीय वर्ग के 324 पद के विरुद्ध 110 पदों (33.95फीसदी) पर स्थानीय बेरोजगारों की स्थाई समिति कुल 229 स्थानीय को स्थायी रोजगार प्रदान किया गया है।

बताया गया कि न्यूवोको विस्टा का संयंत्र सोनाडीह में अकुशल वर्ग कुल नियोजित पद 513 के विरुद्ध 513 के ठेके पर कुशल वर्ग के 937 पदों के विरुद्ध 109 को स्थाई (11.37फीसदी) व 665 को ठेके पर प्रबंधकीय वर्ग के 203 पदों के विरुद्ध 82 स्थानी को अर्थात यहां कुल स्थाई बेरोजगार प्राप्त लोगों की संख्या केवल 191 है। अंबुजा (अडानी) सीमेंट रवान में अकुशल वर्ग कुल नियोजित 584 के विपरीत 553 को ठेके पर कुशल 1092 के विरुद्ध 142 (13फीसदी) को स्थाई 773 को ठेके पर प्रबंधकीय वर्ग 194 के विरुद्ध 92(47. 42फीसदी) को अर्थात संयंत्र में कुल 234 स्थानीय बेरोजगारों को स्थाई रोजगार प्राप्त है।

अल्ट्राट्रेक (ग्रासिम सीमेंट) रवान अकुशल वर्ग कुल नियोजित 1271 के विरूद्ध 1223 ठेके पर कुशल 755 के विरुद्ध 210 (27.81) को स्थायी 454 को ठेके पर प्रबंधकीय वर्ग 298 पर विरोध 103 (34.56) स्थायी समेत संयंत्र में कुल 313 स्थानीय को स्थायी रोजगार प्राप्त श्री सीमेंट खपराडीह अकुशल कुल नियोजित 748 के विरुद्ध 701 ठेके पर कुशल कूल नियोजित 1367 के विरुद्ध स्थायी 380 (27.5फीसदी) 737 ठेके पर प्रबंधकीय वर्ग कुल 155 के विरुद्ध 63 अर्थात यहां कुल 443 स्थानीय को स्थाई बेरोजगार ईमामी (न्यूस्टा विस्टा) सीमेंट रिसदा मे अकुशल कुल नियोजित 729 के विरुद्ध 729 ठेके पर कुल 844 के के विरुद्ध 844 ठेके पर प्रबंधकीय 259 के विरूद्ध 130 पद यहां कुल 130 स्थानीय को स्थाई रोजगार प्राप्त है। अनिमेष इस्पात ग्राम खुजली अकुशल 31 के विरुद्ध 6 स्थायी 25 ठेके पर कुशल 38 के विरुद्ध 38 स्थायी प्रबंधकीय 2 के विरुद्ध 2 स्थायी नीरज पावर हरिनभट्टा सिंमगा कुशल नियोजित 25 स्थायी 25 कुशल 52 स्थाई 52 प्रबंधकीय 7 स्थायी 7 अर्थ स्टील एंड एलायज दुलदुला सिंमगा और कुशल 42 के विरुद्ध स्थायी 65 कुल 62 के विरुद्ध 38 स्थायी प्रबंध की 8 के विरुद्ध 2 स्थायी श्याम स्पंज एवं पावर बछेड़ा सिंमगा अकुशल नियोजित 53 के विरुद्ध 53 स्थायी कुशल 30 के विरुद्ध 30 स्थायी प्रबंधकीय 14 के विरुद्ध 10 स्थायी एपीएल अपोलो बिल्डिंग प्रोडक्ट रिंगनी अकुशल कुल नियोजित 206 विरूद्ध 109 स्थायी 97 ठेके पर कुशल नियोजित 431 के विरुद्ध 299 स्थायी प्रबंधकीय 100 के विरुद्ध 44 स्थायी पर स्थानीय बेरोजगार करत हैै।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बलौदाबाजार कार्यालय के अनुसार इन 11 इकाइयों में से नीरज पावर हरिन भ_ा श्याम स्पंज एवं पावर ग्राम बछेरा के अतिरिक्त अन्य 9 इकाइयों के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को औद्योगिक नीति के विरुद्ध रोजगार नहीं उपलब्ध कराया गया है।

कलेक्टर ने दी हिदायत
गत दिवस जिलाधीश रजत बंसल ने जिले के प्रमुख औद्योगिक इकाइयों केसीएसआर प्रतिनिधियों की बैठक लेकर सीएसआर मद के तहत किए जा रहे कार्यो में कोताही बरतने पर कड़ी नाराजगी जताई था। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक को स्पष्ट निर्देश देते हुए स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता के हिसाब से कुशल और कुशल अकुशल वर्ग में रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news