बलौदा बाजार

चौपाटी निर्माण की धीमी चाल, दुकानें जर्जर
09-Apr-2023 3:27 PM
चौपाटी निर्माण की धीमी चाल, दुकानें जर्जर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 अप्रैल।
नगर पालिका द्वारा इंदिरा कॉलोनी डबरी का सौंदर्यीकरण व चौपाटी निर्माण का कार्य करीब 7 से 8 वर्ष पूर्व प्रारंभ कराया गया था। इसमें डबरी के चारों ओर पथवे निर्माण व हाई स्कूल रोड से लगे डबरी के किनारे पर चौपाटी निर्माण भी कराई गई थी।

 प्रारंभ से ही निर्माण कार्य को लेकर मनमानियों के चहेते ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब किया गया। वहीं चौपाटी निर्माण के बाद नगरपालिका के सुस्त प्रतिनिधियों व लापरवाह अधिकारियों के चलते आवंटन की आस देखते हुए चौपाटी के लिए निर्मित दुकानों जर्जर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। जिससे शासन के लाखों रुपए मिट्टी में मिलते प्रतीत हो रहा है।

गौरतलब है कि करीब 1.19 करोड रुपए की लागत से डबरी के सुंदरीकरण व चौपाटी निर्माण का कार्य नगर पालिका द्वारा प्रारंभ किया गया था। प्रारंभ में ठेकेदार द्वारा कोताही बरते जाने व उसे ब्लैक लिस्टेड किए जाने के बाद अन्य ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से निर्माण कार्य किया जा रहा। वर्तमान में भी सुंदरीकरण समय समेत अन्य कार्य यहां अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके चलते यह महत्वपूर्ण स्थान आमजनों के लिए अनुपयोगी ही साबित हो रहा है।

वर्तमान में चौपाटी के लिए निर्मित करीब 15 दुकानों के शटर सड़ चुके हैं अंदर की गई फ्लोरिंग के अलावा दीवारों में भी दरारें आ चुकी है। आवंटन के अभाव में पूरी चौपाटी लगभग जर्जर हो चुकी है। यही नहीं पालिका द्वारा पुराने चौपाटी के आवंटन को दरकिनार कर वर्तमान में जिला मुख्यालय में नई चौपाटी निर्माण के लिए स्थान की तलाश की जा रही है जिससे लेकर नगर वासियों में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

पथवे के लाभ से वंचित है नगरवासी
विशाल इंदिरा कॉलोनी डबरी के चारों ओर शानदार पथवे का निर्माण भी पालिका द्वारा कराया गया था। शहर के हृदय स्थल पर स्थित डबरी का निर्माण पत्र में काफी लंबा भी है। यहां प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के चलते रात्रि में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा यहां लगा रहता है जिनके द्वारा पथवे में गंदगी के अलावा कई अवसरों पर शराब की बोतलों को तोड़ कर फेंक दिया जाता है। पूर्व में सूव्यवस्थित और सुरक्षित होने की वजह से सुबह महिलाएं और बुजुर्ग पहुंचकर पथवे की परिक्रमा करते थे परंतु बाद में उक्त अव्यवस्थाओं के चलते लोगों ने इस पथवे का उपयोग छोड़ दिया। यही नहीं पथवे के बीच में ही तालाब के अंदर मंदिर के चबूतरे का निर्माण कर पथवे के मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया गया है।

यदि आज भी पथवे की नियमित साफ-सफाई नहीं किया जाए तो पथवे निश्चित ही सुबह सैर करने वाले लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण स्थल बन सकेगा। इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि सुंदरीकरण व चौपाटी के निर्माण का कार्य क्षेत्र के कुछ मनमानियां के चहेते ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी से किया जा रहा है। इसके चलते पालिका के मुख्य अधिकारी भी खामोश बैठे हुए हैंं।

5 से 6 माह पूर्व भी सीएमओ यमन देवांगन ने चौपाटी के शेष कार्य के लिए 40.89 रुपए का टेंडर जारी कर दिए जाने वह शीघ्र ही शेष काम को पूर्ण कर नगर वासियों के लिए प्रारंभ किए जाने की बात कहा गया था परंतु आज भी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news