रायगढ़

लगातार जाम की समस्या से सुघ्घर रईगढ़ की बिगड़ रही तस्वीर
09-Apr-2023 9:19 PM
लगातार जाम की समस्या से सुघ्घर रईगढ़ की बिगड़ रही तस्वीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 अप्रैल। शहर के भीतर यातायात समस्या से जूझ रहे रायगढ़ के लिए शनिवार का दिन टै्रफिक जाम के रूप में तब्दील हो गया। शहर के ढिमरापुर चौक, सीएमओ तिराहा, उर्दना तिराहा में जाम लगने के कारण सैकड़ों की संख्या में गाडिय़ां खड़ी हो गई और पूरे दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

 बताया जा रहा है कि उर्दना तिराहा के पास चल रहे सडक़ निर्माण के कारण रोड को बंद कर देने से ऐसी जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बहरहाल शाम ढले तक इस मार्ग पर आवागमन शुरू नहीं हो सका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के उर्दना रोड तिराहा के पास सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। सडक़ निर्माण के चलते यह मार्ग अवरूद्ध होने के कारण मुख्य मार्ग से लगे सीएमओ तिराहा तथा ढिमरापुर चौक में भी घंटों जाम की स्थिति बनी रही और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इन मार्गों पर हर समय भारी वाहनों की लगातार आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में कुछ देर के जाम में भी यहां मार्ग पर सैकड़ों गाडिय़ां सडक़ के किनारे खड़ी हो जाती है।

 शनिवार के दिन इस मार्ग पर कई घंटे तक जाम लगे रहने के कारण उपरोक्त सभी मार्गों पर भारी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, वहीं दुपहिया तथा हल्के चार पहिया वाहन चलाने वालों को इस जाम से बचते हुए निकलने के लिये भारी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा।

जाम का असर ढिमरापुर चौक क्षेत्र में भी स्पष्ट देखा गया जिसके चलते कोतरा रोड बाईपास, जिंदल मार्ग तथा नए ओवर ब्रिज पर भी जाम की स्थिति पूरी दिन रूक-रूककर निर्मित होते रही।

गौरतलब रहे कि रायगढ़ कोतरा रोड रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज एक सप्ताह से खुल गया है। इसके कारण यातायात बढ़ गया है छातामुडा चैक से ओवरब्रिज और ओवरब्रिज से कोतरा रोड थाना चैक से ढिमरापुर चैक तक दिन के 10-11 बजे तथा शाम को 5 से 7 के बीच वैसे भी रोज जाम लग रहा है।

इसका कारण यह माना जा रहा है कि एक तो बाई पास रिंग रोड न होने के कारण बड़े ट्रेलर, व्यवसायिक वाहनो के कारण और दूसरा इन सडक़ो पर सडक़ किनारे अवैध कब्जे और अवैध पार्किंग ,पुरानी कबाड़ गाडिय़ां खड़े होनें के कारण तथा तीसरा छातामुडा चैक ,कोतरा रोड थाना चैक और ढिमरापुर चैक पर ट्रैफिक सिग्नल न होने के चलते चौक-चौराहों तथा तिराहों पर जाम लग रहा।

यातायात विभाग को शहर में बढ़ती जाम की इस समस्या से निपटने के लिए ढिमरापुर चौक के आसपास को व्यवस्थित करने, सडक़ चौड़ीकरण करने तथा इस चौक से लगकर जाने वाली सडक़ों के दोनों ओर होने वाले अवैध कब्जे को हटाने के साथ-साथ सडक़ों के किनारे खड़ी कबाड़ नुमा गाडिय़ों को भी हटाने की पहल करनी चाहिए। 

 रायगढ़ से घरघोड़ा के मध्य जाम रोज होता है। कई बार दो से 5 घंटे तक जाम लगता है। यातायात पुलिस इस मार्ग में जाम होने पर ड्रोन से निगरानी कर पता लगा सकता है कि किस कारण से जाम है, बहुधा जाम सिर्फ एक या दो गाड़ी के कारण होता है और तत्काल इसका निदान नही निकलने पर जाम की स्थिति कुछ देर बाद भयावह हो जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news